trendingNow12458230
Hindi News >>टीवी
Advertisement

KBC 16: छोटे कद का उड़ाते थे मजाक, कहते थे सर्कस भेज दो.. बिग बी के इस डायलॉग से नवदीप सिंह देते थे ट्रोल्स को जवाब

Kaun Banega Crorepati 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे, जहां उन्होंने अपनी जिन्दगी के संघर्ष की कहानी बिगव ही के साथ शेयर की, जिससे सुन खुद अमिताभ बच्चन और वहां बैठे सभी लोग भावुक हो गए. 

Kaun Banega Crorepati 16
Kaun Banega Crorepati 16
Vandana Saini|Updated: Oct 04, 2024, 06:50 AM IST
Share

Kaun Banega Crorepati 16: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी समय से अपने क्विज रियलीटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके अब तक कई एपिसोड आ चुके हैं और काफी सारे कंटेस्टेंट्स शो से लाखों-करोड़ की राशि जीत कर जा चुके हैं. इसी बीच शो के हालिया एपिसोड में पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह ने शिरकत की. जहां उन्होंने बताया कि मुश्किल हालातों के बावजूद कैसे उन्होंने सफलता हासिल की. बताया लोग उन्हें कैसे ट्रोल किया करते थे. 

साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए. नवदीप की बातें सुनकर खुद बिग बी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नवदीप सिंह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे. लोगों ने उनके जज्बे को खूब सराहा. इतना ही नहीं, जब खुद अमिताभ बच्चन ने नवदीप के लिए सीट पर खड़े होकर तालियां बजाई, तो वहां मौजूद हर कोई इमोशनल हो गया. कई बार नवदीप को छोटी हाइट की वजह से लोगों के मजाक और ताने सुनने पड़ते थे. 

छोटी हाइट की वजह से सुनने पड़ते थे ताने औप मजाक

लोगों ने उनका मजाक उड़ाया, उन्हें परेशान किया, लेकिन नवदीप ने अपनी लगन, खेल और मेहनत से साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. नवदीप ने केबीसी 16 में बताया कि जब उनका जन्म हुआ था, तभी से उनके परिवार को समझ आ गया था कि उनका कद छोटा ही रहेगा. इस वजह से उनके परिवार को भी काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. लोग अक्सर कहते थे कि नवदीप अपनी जिंदगी में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाएंगे. कुछ लोग तो यहां तक बोलते थे कि उन्हें सर्कस भेज देना चाहिए, ताकि वहां से कुछ कमाई हो सके. 

Bigg Boss 18: मेकर्स ने जारी किए कंटेस्टेंट्स के प्रोमो, फैंस लगा रहे अंदाजा; क्या आप बता सकते हैं कौन हैं ये दोनों?

अमिताभ बच्चन के डायलॉग से कर देते थे सबको चुप

उनके कद को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाता था, जिससे नवदीप को काफी बुरा लगता था. हालांकि, नवदीप के परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया और कभी ये महसूस नहीं होने दिया कि वो दूसरों से अलग हैं. उन्होंने अपनी ज़िंदगी का एक मजेदार किस्सा भी शेयर करते हुए बताया कि जब लोग उनसे कहते थे कि इतनी उम्र होने के बाद भी उन्हें सबसे आगे खड़ा होना पड़ता है, तो वो मजाक में अमिताभ बच्चन की फिल्म का फेमस डायलॉग बोलते थे, 'जहां हम खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है'.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}