trendingNow12525173
Hindi News >>टीवी
Advertisement

KBC 16: 25 साल बाद कंटेस्टेंट को मिला ये खास मौका, अमिताभ बच्चन को देख छलके आंसू; Big B भी हुए इमोशनल

Kaun Banega Crorepati 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के नए एपिसोड में दिल्ली से एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे, जिनको ये मौका 25 साल बाद मिला. इस दौरान अमिताभ बच्चन को देख उनके आंसू छलक आए और उन्होंने मेगास्टार के लिए एक प्यारी की कविता भी सुनाई, जिनसे सभी का दिल जीत लिया. 

Kaun Banega Crorepati 16
Kaun Banega Crorepati 16
Vandana Saini|Updated: Nov 22, 2024, 11:51 AM IST
Share

Kaun Banega Crorepati 16: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी शुरुआत 12 अगस्त, 2024 को हुई थी. इस शो पर अब तक कई कंटेस्टेंट्स लाखों-करोड़ों रुपये जीत कर शो से घर जा चुके हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया है. शो के नए एपिसोड में रचना रानी हॉट सीट पर बैठी. खेल की शुरुआत सुपर सवाल से हुई. 80,000 रुपये जीतने के लिए उन्होंने वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन का सहारा लिया. 

सवाल था, 'सितंबर 2024 तक इनमें से कौन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नहीं है?' ये सवाल एक इमेज था. इसके बाद, रचना ने डबल डिप लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्होंने ऑप्शन बी चुना और जीत कर गईं. इसके बाद हॉट सीट पर नई दिल्ली के कुंवर निशात खालिद खान बैठे. वे एक जापानी कंपनी में रीजनल सेल्स मैनेजर हैं. गेम के दौरान वे बहुत इमोशनल हो गए. अमिताभ बच्चन को देख उनके आंसू छलक उठे.   में अपने आंसू पोछते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे जुलाई में यहां से फोन आया था और यही वो दिन था जब मेरी बेटी का जन्म हुआ'. 

अमिताभ बच्चन को देख छलके कंटेस्टेंट के आंसू 

उन्होंने आगे बताया, 'शादी के 12 साल बाद, वो हमारी पहली संतान है'. उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि उनको यहां तक पहुंचे में पूरे 25 साल लग गए. इतने साल बाद उनको ये खास मौका मिला कि वे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ सकें. जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, उन्होंने बिग बी के सम्मान में एक कविता भी सुनाई. इसके बाद बिग बी ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा, "मैं इस लायक नहीं हूं'. उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन फिर भी आपका दिल से धन्यवाद करता हूं'. ये पल दोनों के लिए बहुत खास था. 

रिलीज से पहले विवादों में फंसी 'पुष्पा 2', हरियाणा में खूब मच रहा बवाल; मिली बैन की धमकी; जानें क्या है पूरा मामला?

बिग बी ने बताया मुश्किल समय में क्या करना चाहिए? 

इसके बाद कुंवर ने अमिताभ से पूछा, 'हर किसी को जिंदगी में मुश्किलें आती हैं. आप बहुत सफल हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आपने भी संघर्ष किया होगा. कठिन समय में क्या करना चाहिए और क्या नहीं? क्या चीज हमें प्रेरित रखती है?' इसके जवाब में अमिताभ ने अपने पिता, हरिवंश राय बच्चन की सीख को याद करते हुए कहा, 'मेरे पास इसका कोई सटीक जवाब नहीं है. लेकिन जब भी मुझे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो मेरे पिता के शब्द याद आते हैं, 'जब तक जिंदगी है, संघर्ष है'.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}