trendingNow12623283
Hindi News >>टीवी
Advertisement

समय रैना ने अमिताभ बच्चन से मांगा 'प्रॉपर्टी में हिसा', सुनकर हैरान रह गई ऑडियंस; बोले- 'बेटा बनाया है तो...'

Kaun Banega Crorepati 16: जाने-माने यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना हाल ही में तन्मय भट्ट और भुवन बाम के साथ अमिताभ बच्चन के साथ क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में नजर आए. इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ काफी बातचीत करने के साथ-साथ उनकी फिल्मों पर मजेदार चुटकुले भी सुनाए और इस एपिसोड हमेशा के लिए यादगार बना दिया. 

Kaun Banega Crorepati 16
Kaun Banega Crorepati 16
Vandana Saini|Updated: Jan 30, 2025, 10:00 AM IST
Share

Kaun Banega Crorepati 16: पॉपुलर यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक स्पेशल एपिसोड में पहुंचे. इस एपिसोड में उनके साथ तन्मय भट्ट और भुवन बाम भी नजर आए. तीनों ने शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ कई मजेदार मोमेंट शेयर किए. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बिग बी के साथ काफी बातचीत करने के साथ-साथ उनकी फिल्मों पर मजेदार चुटकुले भी सुनाए. 

समय ने अमिताभ की फेमस फिल्म 'सूर्यवंशम' पर मजाक करते हुए कहा कि वो अमिताभ की पहली, दूसरी और तीसरी फिल्म थीं, क्योंकि वो हमेशा सोनी मैक्स पर रिपीट होती रहती थी. ये मजेदार बातचीत यहीं नहीं रुकी. समय, जो तन्मय के साथ हॉट सीट पर बैठे थे, ने अमिताभ से एक सवाल पूछा कि फिल्म 'शाहंशाह' में उनका किरदार दूसरी बार जहर मिली खीर क्यों चखता है? अमिताभ ने अपने फेमस डायलॉग, 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शाहंशाह' का भी जिक्र किया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by saan kaur (@saaneditx)

समय ने बिग बी से मांगा 'प्रॉपर्टी में हिसा'

जिसके जवाब में समय ने सहा, 'आपने बेटा बना ही दिया है तो प्रॉपर्टी में थोड़ा हिस्सा?'. इस पर अमिताभ हंस पड़ते हैं. इतना ही नहीं, समय ने एक और मजेदार कहानी सुनाते हुए बताया कि एक बार उन्होंने अमिताभ के जुहू स्थित बंगले 'जलसा' में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें और उनकी दादी को खदेड़ दिया था. समय ने ये भी बताया कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें और उनकी दादी को पीटा था. ये सब सुनकर अमिताभ भी हंस पड़े.

सलमान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से रिजेक्ट हो गई थीं माधुरी, 17 करोड़ के बजट में कमाए थे 82 करोड़

बिग के साथ खूब की मजाक मस्ती 

समय की इस एपिसोड में इतनी मजेदार बातें हुईं कि दर्शकों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वो अमिताभ बच्चन के साथ बैठे हुए थे. शो के आखिर में, समय कहते हैं, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा सर, आप हमारे साथ बैठने पड़ रहे हैं'. ये पल बहुत मजेदार रहा और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया. समय इस वक्त अपने यूट्यूब चैनल पर विवादित रोस्ट शो 'इंडियास गॉट लेटेंट' के लिए जाने जाते हैं, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}