trendingNow12714255
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Khatron Ke Khiladi 15 पर मंडराए खतरे के बादल, इस साल नहीं आएगा सलमान खान का 'बिग बॉस'?

Banijay Asia Exits News: रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 15' और सलमान खान के अपकमिंग बिग बॉस सीजन पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल दोनों ही शो को ऑनएयर करने में बड़ी मुश्किलें आने वाली हैं. 

इस साल नहीं आएगा 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी'?
इस साल नहीं आएगा 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी'?
Garima Singh|Updated: Apr 12, 2025, 07:53 AM IST
Share

Banijay Asia Latest News: कलर्स चैनल के पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन को लेकर हर कोई एक्साइटेड है. यहां तक की बीते कुछ हफ्ते से इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम भी आने शुरू हो चुके हैं. वहीं लोगों को इस साल के 'बिग बॉस' का भी बेसब्री से इंतजार है. इन दोनों ही शो को देखने के ललक रखने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस साल 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' कैंसिल हो सकता है. 

प्रोडक्शन हाउस ने पीछे खींच लिए हाथ
द खबरी में आए एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि प्रोडक्शन हाउस बानीजे एशिया (पहले एंडेमोल इंडिया) ने इन दोनों ही प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. बात की जाए रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' की तो इसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबरें भी सामने आने लगी थी. वहीं 'बिग बॉस' का हर एक नया सीजन भी हमेशा की तरह अक्टूबर महीने में लॉन्च होता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रोडक्शन हाउस के इस फैसले से 'खतरों के खिलाड़ी 15' अब रिस्क पर नजर आ रहा है. वहीं ऐसा ही कुछ हाल बिग बॉस के अगले सीजन का भी हो जाएगा. 

प्लास्टिक सर्जरी के लिए ट्रोल हो रही मौनी रॉय ने दिया करारा जवाब? कहा- 'टेक्सचर और स्ट्रक्चर...'

दूसरे चैनल पर आ सकता है शो 
बता दें कि बानीजे एशिया लंबे समय से दोनों शो को बनाने में पूरी मदद करता रहा है. अगर इसके हाथ पीछे खींचने वाली खबर सही साबित होती है तो दोनों ही शो को बनाने में काफी मुश्किलें आ सकती हैं. वहीं ऐसी बातें हो रही हैं कि हो सकता है आने वाले दिनों में इन दोनों शो को किसी दूसरे चैनल पर प्रसारित किया जाए. इंडिया फोरम की लेटेस्ट रिपोर्ट में ये बताया गया है कि कलर्स चैनल को बानीजे एशिया की ओर से एक मेल आया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अचानक से इतना बड़ा फैसला क्यों लिया जा रहा है?

Read More
{}{}