trendingNow12682152
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में दिखेगा 'अनुपमा' का ये एक्टर? TRP लिस्ट में आएगा तूफान

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर को अप्रोच किया है. इस एक्टर ने अनुपमा में अहम रोल भी अदा किया है.

अनुपमा एक्टर को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर?
अनुपमा एक्टर को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर?
Garima Singh|Updated: Mar 16, 2025, 08:13 AM IST
Share

Khatron Ke Khiladi 15 Latest Update: टीवी पर जल्द ही नए शो लॉन्च होने वाले हैं. इस वक्त लिस्ट में नागिन 7 और खतरों के खिलाड़ी 15 का नाम सबसे ऊपर है. इन दोनों ही शो को लेकर काफी बज बना हुआ है. बात की जाए रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो खतरों के खिलाड़ी की तो इसके 15वें सीजन के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं. शो के मेकर्स टीवी के जाने-माने चेहरों को अप्रोच कर रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि रोहित के शो का न्योता टीवी के पॉपुलर एक्टर के पास जा पहुंचा है. बता दें कि इस एक्टर ने टीवी के सुपर-डुपर हिट शो अनुपमा में अहम रोल भी अदा किया है.

गौरव खन्ना को मिला खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर 
बता दें कि हर साल रोहित शेट्टी अपने शो खतरों के खिलाड़ी को जून-जुलाई के आसपास ही लॉन्च करते हैं. इसी के साथ मई से ही इस शो की शूटिंग भी शुरू हो जाती है. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स ने अब अनुपमा फेम गौरव खन्ना को शो का न्योता भेजा है. अनुपमा में गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली के अपोजिट काम किया था. इस टीवी सीरियल में गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का रोल अदा कर हर किसी का दिल जीत लिया. इसके बाद गौरव को हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी देखा गया है. कुछ दिन पहले ही खबरें आई थी कि गौरव खन्ना इस शो का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में खबरों में यही बात सामने आ रही है कुकिंग शो जीतने के बाद ही गौरव की झोली में रोहित शेट्टी का शो आ गिरा है. फिलहाल तो एक्टर ने इस पर कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया है.

 

ब्रेकअप की खबरों के बीच वायरल हुईं प्रियंका चाहर चौधरी की ये 6 फोटोज, लोगों ने ताना मारते हुए कहा, 'बेचारा अंकित'

खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेंगे ये सेलेब्स? 
रोहित शेट्टी के शो में गौरव खन्ना हिस्सा लेंगे या नहीं? ये तो वक्त आने पर पता चल जाएगा. अगर वह खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बनते हैं तो यकीनन रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 15 की टीआरपी आसमान ही छुएगी. गौरव खन्ना की गिनती टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में होती है और सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. बात की जाए खतरों के खिलाड़ी 15 की तो अब तक इस शो से एल्विश यादव, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, मल्लिका शेरावत, गुलकी जोशी समेत कई सेलेब्स के नाम जुड़ चुके हैं.

Read More
{}{}