Khatron Ke Khiladi 15 Latest News: रोहित शेट्टी के अपकमिंग रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए दर्शकों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. पिछले महीने से ही इस शो के लिए टीवी के कई पॉपुलर सेलेब्स के नाम सामने आए. अमूनन शो की शूटिंग हर साल मई में ही शुरू होती है और अप्रैल खत्म होते होते ही कंटेस्टेंट्स के भी नाम फाइनल हो ही जाते हैं. खतरों के खिलाड़ी 15 का इंतजार कर रहे सभी लोग अब कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. बता दें कि अभी तक मेकर्स की ओर से कुल 3 सेलेब्स के नाम फाइनल होने की खबरें आ रही हैं.
खतरों के खिलाड़ी 15 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए ईशा सिंह और अविनाश के नाम सबसे पहले कन्फर्म किए गए हैं. बता दें कि ईशा और अविनाश को हाल ही में बिग बॉस 18 में धमाल मचाते हुए देखा गया है. वहीं दोनों के लिकंअप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. बात की जाए खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए कन्फर्म हुए तीसरे नाम की तो वो है बसीर अली का. बसीर का नाम काफी लंबे समय से इस शो से जुड़ रहा है. बता दें कि रोडीज जीतने के बाद बसीर काफी लाइमलाइट में आए थे. वहीं इसके बाद कुंडली भाग्य जैसे शोज में भी नजर आए.
कब शुरू होगा रोहित शेट्टी का शो?
रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग मई के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकती है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर इस बार रोहित के शो शूटिंग किस देश में होगी? बात की जाए इस शो के ऑफर को ठुकराने की तो हाल ही में खबर आई है कि इसके लिए एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान का नाम सामने आया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.