Erica Fernandes in Khatron Ke Khiladi 15: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस काफी लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब रही हैं. टीवी पर एक्ट्रेस को आखिरी दफा सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' देखा गया था. इसके बाद एरिका टीवी पर काफी दिन नहीं दिखीं. एक्ट्रेस के फैंस उनके कमबैक को लेकर काफी इंतजार कर रहे थे. एरिका फर्नांडिस को लेकर अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि उनके फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो एरिका फर्नांडिस जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बन सकती हैं.
खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगी एरिका फर्नांडिस?
टेलीचक्कर की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एरिका फर्नांडीस को रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी एरिका और मेकर्स के बीच बात हो रही है, लेकिन एक्ट्रेस ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. बता दें कि एरिका फर्नांडिस को खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने पहले भी कई दफा इस शो के लिए अप्रोच किया है. हालांकि किसी ना किसी वजह के चलते एरिका फर्नांडिस को इस शो का ऑफर ठुकराना ही पड़ता था.
इन दो शो ने दिलाई एरिका को असली पहचान
बात की जाए एरिका फर्नांडिस के करियर की तो साल 2023 में वह एक शॉर्ट फिल्म द हॉन्टिंग में नजर आई थीं. वहीं टीवी पर उन्होंने 2001 से काम नहीं किया था. एरिका ने टीवी के कई शो किए लेकिन उन्हें असली पहचान कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कसौटी जिंदगी की के दूसरे पार्ट से ही मिली. अब देखना होगा कि एरिका रोहित शेट्टी के शो में आती हैं या नहीं? बता दें कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अभी तक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट में मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग, एल्विश यादव, दिग्विजय राठी समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.