Khatron Ke Khiladi 15 rejected by these celebs: रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर चर्चा जोरो-शोरों पर है. आए दिन इस अपकमिंग शो से लोगों के नाम जुड़ रहे हैं. टीवी से लेकर फिल्मी दुनिया के तमाम सेलेब्स के नाम इस शो के लिए सामने आए हैं. अभी तक सामने आ रहे नाम जानकर हर कोई नए सीजन के लिए एक्साइटेड दिख रहा है. बहुत दिन से खतरों के खिलाड़ी 15 के साथ एल्विश यादव का नाम जुड़ रहा था. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एल्विश इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. एल्विश यादव के फैंस इस खबर को सुनकर यकीनन दुखी होंगे लेकिन इसके पीछे भी बड़ी वजह है.
इस वजह से एल्विश ने ठुकराया शो?
सामने आई रही रिपोर्ट्स की मानें तो एल्विश यादव ने 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर हेल्थ इश्यूज के चलते ठुकराया है. पीठ में लगी चोट की वजह से एल्विश को रोहित शेट्टी के शो के लिए मना करना पड़ा है. दरअसल डॉक्टर्स की ओर से उन्हें कंपलीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई है. बता दें कि इन दिनों एल्विश रियलिटी शो लॉफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं. एल्विश यादव के अलावा अभिषेक मल्हान भी खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर ठुकरा चुके हैं. हाल ही में 'बिग बॉस' फेम यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया और इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह इस शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं.
इन दो यूट्यूबर्स ने ठुकराया रोहित शेट्टी का शो
बता दें कि अभिषेक और एल्विश के अलावा रोहित शेट्टी के शो को पहले भी कई लोग ठुकरा चुके हैं. बीते दिनों ही खबर आई थी कि बिग बॉस में नजर आ चुके अंकिता गुप्ता इस शो को नहीं करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने मेकर्स को ना कह दिया है. साथ ही कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया कि ईशा सिंह भी खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर रिजेक्ट कर चुकी हैं. लिस्ट में अगला नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान है. दरअसल मोहसिन इन दिनों अपने बिजनेस वेंचर पर ध्यान दे रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.