trendingNow12713230
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Khatron Ke Khiladi 15: कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट में सामने आए इन सेलेब्स के नाम, जानें कब और कहां देख सकते है ये शो?

रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट सामने आ चुकी है. इसी के साथ जानते हैं कि आखिर इस शो को कहां और कबसे देखा जाए?  

तो फाइनल हो गए 'खतरों के खिलाड़ी 15' के कंटेस्टेंट्स के नाम?
तो फाइनल हो गए 'खतरों के खिलाड़ी 15' के कंटेस्टेंट्स के नाम?
Garima Singh|Updated: Apr 11, 2025, 10:05 AM IST
Share

Khatron Ke Khiladi 15 Latest News: टीवी के तमाम रियलिटी शो को लेकर काफी बज देखते को मिलता है लेकिन खतरों के खिलाड़ी को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. रोहित शेट्टी के इस शो का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं मेकर्स अब तक दर्जन भर से ज्यादा सेलेब्स को फोन घुमा चुके हैं. बीते दिनों में टीवी के तमाम कलाकारों का नाम इस शो से जुड़ा. वहीं अब इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट सामने आ चुकी है. वहीं जानते हैं कि आखिर इस शो की शुरुआत कबसे होगी और इसे कहां देख सकते हैं?

इन सेलेब्स का सामने आया नाम 
बता दें कि रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं अब कहा जा रहा है कि कुछ के नाम कंफर्म भी हो चुके हैं. इस लिस्ट में पारस कलनावत, गौरव खन्ना, खुशबू पाटनी (दिशा पाटनी की बहन), चुम दरंग, दिग्विजय राठी, सिद्धार्थ निगम, पारस छाबड़ा और धनश्री वर्मा के नाम शामिल हैं. साथ ही इस लिस्ट में अपूर्वा मुखीजा, मल्लिका शेरावत, ईशा मालवीय, अविनाश मिश्रा, मल्लिका शेरावत, सुरभि ज्योति और ओरी के नामों की भी खूब चर्चा हो रही है.

Bigg Boss फेम Akanksha Puri ने रेड कलर की सिजलिंग ड्रेस में मारा पोज, ट्रोलर्स बोले- 'मेकअप की दुकान'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tellysuper (@tellysuper.in)

इस जगह देखा जा सकता है 'खतरों के खिलाड़ी 15'
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो के लगभग हर एक सीजन को लोगों ने पसंद किया है. एकाध सीजन ऐसे ही रहे हैं जिसका बज उतना नहीं हुआ. इस बार मेकर्स कंटेस्टेंट्स को चुनने में खूब समय लगा रहे हैं. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में हाल ही में दावा किया गया कि खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की शूटिंग मई में शुरू हो जाएगी. वहीं इस शो को 27 जुलाई से ऑनएयर भी कर दिया जाएगा. ये शो कलर्स चैनल पर ही आएगा. वहीं इसे जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.

Read More
{}{}