Urvashi Dholakia: छोटे पर्दे की खलनायिका उर्वशी की अपनी फैन फॉलोइंग है. दिग्गज कलाकारों में शामिल उर्वशी ढोलकिया का 9 जुलाई को जन्मदिन है. 1978 में जन्मी ढोलकिया ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम समय से पहले हासिल किए. चाहे वह छह साल की उम्र में एक विज्ञापन का हिस्सा बनना हो या फिर छोटी उम्र में शादी और मां बनना. उन्होंने हर भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है.
छोटे पर्दे पर अभिनय से कई किरदारों को किया जीवंत
यूं तो उर्वशी ने छोटे पर्दे पर अभिनय से कई किरदारों को जीवंत किया, लेकिन सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक एकता कपूर निर्मित 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका की नकारात्मक भूमिका निभाना उन्हें प्रसिद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले गया. इसके बाद उर्वशी न केवल बिग बॉस जैसे प्रतिष्ठित टेलीविजन शो का हिस्सा बनीं, बल्कि विजेता बनकर भी निकलीं. उर्वशी ढोलकिया की मां पंजाबी और पिता गुजराती हैं. उनकी जिंदगी बचपन से छोटे पर्दे से जुड़ गई.
6 साल की उम्र में इंडस्ट्री में रखा कदम
पहली बार दर्शकों ने उन्हें 6 साल की बच्ची के रूप में देखा, जब वह लक्स साबुन के विज्ञापन में नजर आईं. इस विज्ञापन के बाद मानों उर्वशी का कैमरे से एक ऐसा सामंजस्य बैठ गया, जो आज तक जारी है. दूरदर्शन टीवी सीरीज श्रीकांत में वह बाल कलाकार के रूप में दिखीं. इसमें उनके किरदार का नाम राजलक्ष्मी था. अगर पहली वयस्क भूमिका की बात करें तो लोग पहली बार उर्वशी से दूरदर्शन के 'देख भाई देख' में शिल्पा के किरदार रू-ब-रू हुए.
कोमोलिका के किरदार से जीता दिल
एक्ट्रेस के निजी जीवन की बात करें तो उसमें भी वह अपनी पेशेवर जिंदगी की तरह हर मुकाम को समय से पहले हासिल करती गईं. शादी के बाद उनके दो जुड़वा बच्चे क्षितिज और सागर हुए. अकेली मां के रूप में उन्होंने बच्चों का पालन-पोषण किया. 2000 का दशक ढोलकिया के लिए स्वर्णिम काल के रूप में साबित हुआ. इस दौरान एकता कपूर के शो 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कसौटी जिंदगी की' और 'कहीं तो होगा' में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता और अभिनय के लिए सफलता हासिल की. सबसे लंबे समय तक चलने वाली टेलीविजन सीरीज में से एक, कसौटी जिंदगी की (2001-2008) में कोमोलिका का किरदार लोगों के जेहन में आज भी ताजा है.
मोनोकिनी पहन बीच पर उतरीं 44 साल की हसीना, फोटो ने इंटरनेट पर लगाई आग, टक-टक निहार रहे लोग
आज भी लोगों को याद है कोमोलिका का किरदार
कई समीक्षाओं के पश्चात कोमोलिका के किरदार को आज तक की प्रतिष्ठित खलनायिका के रूप में माना गया. 2012 में वह प्रतिष्ठित टेलीविजन शो बिग बॉस के सीजन 6 में नजर आईं और यहां पर सफलता के झंडे गाड़े. वह 12 जनवरी 2013 में सीजन की विजेता बनकर उभरीं. इसके बाद कलर्स टीवी की ऐतिहासिक श्रृंखला चंद्रकांता में रानी इरावती के रूप में दिखाई दीं. कुछ सालों के ब्रेक के बाद 2022 में उन्होंने दोबारा नागिन 6 में उर्वशी के किरदार में वापसी की. (एजेंसी)
एक एपिसोड की कितनी फीस ले रहीं तुलसी वीरानी? रकम उड़ा देगी होश
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.