Kritika Malik Reaction On Allegations Against Armaan Malik: फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में सबसे ज्यादा चर्चा अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों को लेकर हुई थी. साथ ही तीनों लगातार ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता था. आम लोगों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के भी कई जाने-माने चेहरों ने भी इन तीनों की एंट्री को लेकर शो पर कई सवाल उठाए थे. हालांकि, पायल मलिक दो हफ्तों के अंदर ही बिग बॉस के घर से बाहर आ गई थीं.
जबकि उनके पति और यूट्यूब अरमान मलिक टॉप 7 में पहुंचकर बाहर हुए. वहीं, उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक टॉप 5 तक पहुंचीं, लेकिन फिनाले तक नहीं पहुंच सकीं. इनकी तिकड़ी को लेकर परिवार पर कई आरोप लगे और इनको ट्रोल किया गया. अरमान के बारे में ये दावा भी किया गया कि उन्होंने एक 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर FIR की कॉपी तक वायरल हो रही है, जिसे अरमान मलिक से जुड़ा बताया गया.
क्या बोलीं कृतिका मलिक?
अब शो के खत्म होने के बाद कृतिका ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है. शो के ग्रैंड फिनाले के बाद कृतिका ने मीडिया से बात की और कई सवालों के जवाब भी दिए. इसी दौरान जब उनसे अरमान पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि वे इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती. मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने जो भी फैसला लिया है वो सही होगा'.
पायल के तलाक वाले फैसले पर भी बोलीं
पायल मलिक दो हफ्ते के अंदर ही शो से बाहर हो गई थी, जिसके बाद उनको लगातार ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने पति अरमान मलिक से तलाक लेने का ऐलान कर दिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने एक ब्लॉग में दी थी. उन्होंने कहा था कि तलाक लेने के बाद अपने बच्चों के साथ अलग रहने का फैसला किया है. जब मीडिया ने इस बारे में कृतिका से पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों काफी परेशान हो गए थे. हालांकि, ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.