trendingNow12132067
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Kumkum Bhagya एक्टर अभिषेक मलिक की टूटी शादी, 2 साल बाद वाइफ सुहानी चौधरी से हुए अलग

टीवी एक्टर अभिषेक को लेकर बड़ी खबर है. शादी के 2 साल बाद अभिषेक सुहानी चौधरी से अलग हो रहे हैं. दोनों के बीच लंबे वक्त से कई इशूज थे जिसकी वजह से एक्टर ने और उनकी वाइफ ने ये फैसला लिया.

अभिषेक मलिका सुहानी चौधरी हुए अलग
अभिषेक मलिका सुहानी चौधरी हुए अलग
Shipra Saxena|Updated: Feb 28, 2024, 11:31 AM IST
Share

Abhishek Suhani Divorce: 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) सीरियल के एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) को लेकर बड़ी खबर है. अभिषेक ने दो साल पहले सुहानी चौधरी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो रहे हैं. इस बात को कंफर्म खुद अभिषेक ने किया. एक्टर ने कहा कि हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. इस खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. 

क्यों हो रहे अलग?
टीवी एक्टर अभिषेक ने ई टाइम्स से बातचीत करते हुए अलग होने की खबरों को कंफर्म किया. अभिषेक ने कहा- 'हां, ये सभी खबर है कि मैं और सुहानी अलग हो रहे हैं. हम दोनों को एक दूसरे के साथ कम्पैटिबिलिटी और अंडरस्टैडिंग को लेकर कई इशूज हो रहे थे. इसी वजह से ये फैसला आपसी सहमति से लिया है. मन में एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है.'

 

 

सुहानी ने क्या कहा?
सुहानी चौधरी ने अभिषेक से अलग होने पर रिएक्ट किया है. सुहानी ने कहा- 'जब हम दोनों साथ में रहने लगे तो वक्त के साथ एहसास हुआ कि हम दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी नहीं है. दोनों के मन में एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं है.बस ये एहसास हुआ कि अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए. अलग होना ही हम दोनों के लिए बेस्ट है.'

 

दिल्ली में 2021 में की थी शादी
अभिषेक और सुहानी ने साल 2021 में दिल्ली में शादी की थी. दोनों की मुलाकात कैसे हुई इस किस्से को शेयर करते हुए एक्टर ने कहा- 'जब मैंने सुहानी का नंबर एक्सचेंज किया तो सोचा कि क्या ये कभी काम करेगा. वो दिल्ली में और मैं मुंबई में. लेकिन लॉकडाउन होने से पहले मैं दिल्ली अपने घर आ गया. मैंने उस वक्त सुहानी से कहा कि मैं सीरियस रिश्ता चाहता हूं. वो भी यही चाहती थी. टीवी शोज में तो कई बार शादी की है. लेकिन जिससे शादी करते हो उससे वेडिंग करना एक अलग एहसास है. टीवी पर जब डायरेक्टर कट बोलता है तो हम अकेले रह जाते हैं. लेकिन इस बार मैं शादी करके अपनी वाइफ के साथ वापस आया.'

 

 

Read More
{}{}