Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Alert: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का नया सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. एकता कपूर का ये पॉपुलर शो 25 साल बाद फिर से शुरू हुआ है. पहले ही एपिसोड में शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. नए सीजन की शुरुआत तुलसी और मिहिर विरानी की शादी की 38वीं सालगिरह से होती है. इसके बाद एक बड़ा मोड़ आता है जब उनके बेटे अंगद को पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लेती है.
इसी बीच कहानी में एक नए किरदार की एंट्री होती है, जिसका नाम है वृंदा. जो चॉल में रहती है. उसकी पहली झलक ही दर्शकों को तुलसी विरानी की याद दिला देती है. भारी बारिश में वो तुलसी के जैसे ही एक पवित्र पौधे की रक्षा करती है. ये देखकर दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या वृंदा का कोई खास रिश्ता विरानी परिवार से है. इतना ही नहीं, वृंदा की वो लड़की है जो विरानी परिवार के लिए फरिश्ता बनकर आती है, जिसके हाथ सबूत लगते हैं.
कहानी में आया एक नया ट्विस्ट
सबसे हैरानी वाली बात ये है कि एक्सीडेंट की असली CCTV फुटेज को अंगद के दोस्त समीर को बचाने के लिए मिटा दिया गया है. फिर कहानी में आता है एक नया ट्विस्ट, जब एक पुलिस अधिकारी वृंदा के घर आता है, जो कोई और नहीं बल्कि उसका भाई होता है, जो इस केस से जुड़ा है. वृंदा को अपने भाई की हरकतों की जानकारी होती है, लेकिन वो कुछ बोलती नहीं है. वो आधी रात को उठकर काम करती है और एक्सीडेंट से जुड़ी फाइल ढूंढ़ने लगती है.
बेगुनाह है विरानी परिवार का लाडला अंगद
इसी दौरान वो घर के मंदिर की पटिया के नीचे पैन ड्राइव पाती है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले राज छिपे होते हैं. वृंदा जैसे ही पैन ड्राइव को लैपटॉप में लगाती है, वीडियो देखकर हैरान रह जाती है. उसमें साफ दिखता है कि अंगद गाड़ी चला ही नहीं रहा था. इसका मतलब है कि अंगद बेगुनाह है. वृंदा को ये देखकर यकीन हो जाता है कि अंगद पर लगाया गया इल्जाम गलत है, जिसके बाद वो तुलसी को फोन करती है और सारी सच्चाई उसको बता देती है.
क्या अंगद को बेगुनाह साबित कर पाएगी वृंदा?
इस सच को जानने के बाद तुलसी को थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन उसका दिल टूट जाता है ये सोच कर कि उनका बेटा बेगुनाह है और फिर भी उसको जेल जाना पड़ता है. आने वाले एपिसोड में ये सामने आएगा कि कैसे वृंदा अंगद के बेगुनाही के सबूत विरानी परिवार तक पहुंची है और कहानी में नया मोड क्या होता है. क्या आगे चल कर वृंदा विरानी परिवार की बहू बन पाएगी, ये जानने के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और सोमवार का वेट कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.