Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लॉन्च करने जा रही है. इस शो का लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. मेकर्स ने कुछ दिन पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का प्रोमो जारी किया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस सीरियल से स्मृति ईरानी सालों बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही है. अब इस शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
कहानी में आएगा नया ट्विस्ट
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर खबर सामने आई है कि इसमें एक नई टीवी हसीना की एंट्री होने जा रही है. ये हसीना स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय संग नजर आएगी. यानी एक विलेन बन ये एक्ट्रेस स्मृति से उनका सुहाग छिनेगी. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरियल में विलेन बन एक्ट्रेस बरखा बिष्ट की एंट्री हुई है. बरखा बिष्ट की एंट्री से कहानी में एक नया ट्विस्ट आने की संभावना है.
एक्ट्रेस निभाएगी मंदिरा का किरदार?
खबर है कि एक्ट्रेस बरखा बिष्ट तुलसी के पति मिहिर से प्यार करने लगेगी और फिर तीनों के बीच एक जबरदस्त लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा. क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले सीजन में मिहिर का अफेयर मंदिरा से हुआ था. मंदिरा का बाद में देहांत हो गया था. शो में मिहिर और मंदिरा का एक बेटा भी दिखाया गया था जिसका नाम करण था. अब मंदिरा के विलेन वाले किरदार को बरखा बिष्ट निभाने वाली हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.
बरखा बिष्ट की एंट्री से बढ़ेगी दिलचस्पी
बता दें कि एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को इससे पहले कई हिट सीरियल में देखा जा चुका है. उन्होंने 'प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम', 'संजीवनी' जैसे कई शोज और वेब सीरीज में दमदार एक्टिंग कर लोगों का दिल जीता है. लंबे समय बाद ही बरखा की टीवी पर वापसी हो रही हैं. शो मेकर्स के मुताबिक, बरखा बिष्ट की एंट्री दर्शकों से दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ेगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.