KSBKBT: एकता कपूर ने फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही फैंस को इस शो के अपडेट का इंतजार रहता है. ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय भी इस सीरियल के सीजन 2 में नजर आएंगे. वहीं इसी बीच स्मृति ईरानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
जेड प्लस सिक्योरिटी में होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी इस शो की शूटिंग जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच करेंगी. सीरियल की शूटिंग के दौरान हर किसी के फोन को भी टैप किया जाएगा. दरअसल, इंडिया फॉर्म्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' सीरियल की शूटिंग स्मृति ईरानी जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच करेंगी. इसके साथ ही सेट पर सभी आने-जाने वाले लोगों पर कड़ा प्रतिबंध रहेगा और किसी को भी फोन इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान हर किसी को सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा.
2000 के दशक का पसंदीदा शो
बता दें कि एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह सीरियल 2000 के दशक के लोगों का काफी पसंदीदा था. इस सीरियल के पहले सीजन में स्मृति ईरानी, रोनित रॉय, हितेन तेजवानी और सुधा शिवपुरी जैसे कलाकार नजर आए थे. क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल को स्टार प्लस पर करीब 8 सालों तक प्रसारित किया गया था.
इस शो ने जीते कई अवार्ड
आईएमडीबी के अनुसार, क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल ने अपने नाम कुल 47 अवार्ड किए थे. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरियल के दूसरे सीजन को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाएगा. हालांकि अभी सभी कलाकारों की जानकारी सामने नहीं आई है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.