टीवी का सबसे आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन की जोरशोर से चर्चा हो रही है. ये शो फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है. इस सीरियल से स्मृति ईरानी भी कमबैक कर रही हैं. पहले सीजन में वो तुलसी वीरानी के रोल में नजर आई थीं और घर-घर में इसी किरदार से फेमस हो गई थीं. इसी बीच अब सेट से स्मृति ईरानी की एक तस्वीर समाने आई है.
तुलसी का पहला लुक
स्मृति ईरानी को पर्पल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके साथ अपने लुक को लाल बड़ी सी बिंदी और सिंदूर से कंप्लीट किया है. उन्होंने सिल्वर और ब्लैक जूलरी भी वियर की. साथ ही मेकअप को लाइट रखा. इसी के साथ उन्होंने साइड पार्टेड हेयरबन भी बनाया.
बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का इंतज़ार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. पहले ये 3 जुलाई 2025 को ऑन-एयर होने वाला था, लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट आगे बढ़ा दी गई. सीजन 1 ने तो हर घर में अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और अब बस दर्शकों को इंतजार है सीजन 2 का. अमर उपाध्याय, जो दोबारा ‘मिहिर विरानी' के किरदार में वापसी कर रहे हैं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में स्मृति ईरानी अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए वापसी की है. हालांकि, उनके लंबे राजनीतिक करियर को देखते हुए, शूटिंग के दौरान कई प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ता है. वो भले ही बतौर एक्ट्रेस वापसी कर रही हों, लेकिन वह अभी भी भारत की सत्तारूढ़ पार्टी की एक प्रमुख सदस्य हैं. इसलिए शो के मेकर्स उनकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर रहे हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.