Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Promo: 25 साल बाद आपकी अपनी तुलसी वीरानी एक बार फिर से लौट आई है.तुलसी के नए लुक के बाद मेकर्स ने इस शो का प्रोमो भी आउट कर दिया है. इस प्रोमो में स्मृति ईरानी हाथ में लोट लेकर तुलसी में जल चढ़ाती नजर आ रही है. 1 मिनट 10 सेकेंड का ये प्रोमो जबरदस्त है. इस प्रोमो को देखने के बाद आप इस शो का और भी ज्यादा बेसब्री से इंतजार करने लगेंगे.
परिवार से शुरू होता है प्रोमो
इस प्रोमो की शुरुआ एक परिवार से होती है. ये परिवार एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में खाना खा रहा होता है. तभी रेस्टोरेंट में क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पुराना वीडियो बजने लगता है. तभी अपने पेरेंट्स के साथ बैठा बेटा इस गाने के टाइटिल सॉन्ग को गाने गा सकता है. तभी वो कहता है कि मम्मी का तो ये फेवरेट सीरियल था ये.तभी वहां मौजूद लेडी और इन बच्चों की मां कहती है कि शुक्र मनाओ कि आज इसी सीरियल की बदौलत सभी की एक साथ बैठकर खाना खाने की आदत पड़ गई है. तभी बेटा कहता है कि शुक्र मनाओ तुलसी जी वापस आ रही हैं. तभी तुलसी वीरानी की एंट्री होती है. सालों पुराना बंद दरवाजा खुलसा है और स्मृति ईरानी तुलसी के लिबास में तुलसी में जल चढ़ाती नजर आती है.
25 सालों में इतनी बदल गईं हैं आपकी 'तुलसी', सेट से सामने आया पहला लुक
जल चढ़ाती दिखीं तुलसी
तुलसी वीरानी कहती है कि 'जरूर आऊंगी,क्योंकि हमारा 25 सालों का रिश्ता जो है. वक्त आ गया है कि आप लोगों से दोबारा मिलने का. इस प्रोमो को जियो हॉटस्टार ने शेयर करते हुए लिखा- एक कहानी जिसने हर घर में जगह बनाई. अब वापस आ रही है एक नए मोड़ के साथ. जो सिर्फ एक टीवी शो नहीं, हर परिवार का हिस्सा बनन गया था. लौट रहा है, 25 साल के बाद. एक नहीं कहानी के साथ.देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 29 जुलाई से रात साढ़े दस बजे सिर्फ स्टार प्लस पर और जियो हॉट स्टार पर भी.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.