trendingNow12707533
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में कौन बनेगा मिहिर विरानी? इन 3 एक्टर्स को मिला ऑफर

बीते हफ्ते ही एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन के शुरू होने की खबरें सामने आई हैं. अब मेकर्स ने इस शो के लिए मिहिर विरानी की खोज शुरू कर दी है.  

जल्द आ रहा है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
जल्द आ रहा है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
Garima Singh|Updated: Apr 06, 2025, 11:54 AM IST
Share

Mihir Virani in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी को पसंद करने वाले लोग 'नागिन 7' का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस सुपरनैचुरल ड्रामा को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में एक पुराने पॉपुलर शो के नए सीजन के आने की खबरें सामने आई थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एकता कपूर जल्द ही स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट वर्जन को रिलीज करने का मन बना रही हैं. इस शो को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आ रही है. खबरें हैं कि मेकर्स ने मिहिर विरानी वाले रोल के लिए कई लोगों को अप्रोच करना शुरू कर दिया है.

कौन निभाएगा मिहिर विरानी का रोल?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के आने की खबर सुनकर हर किसी के मन में यही सवाल आया कि आखिर तुलसी और मिहिर का रोल कौन से कलाकार प्ले करेंगे? हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेकर्स ने मिहिर वाले रोल के लिए खोज शुरू कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स अब तक अमर उपाध्याय, रोनित रॉय और सीजेन खान को अप्रोच कर चुके हैं. बता दें कि अमर उपाध्याय के अलावा रोनित रॉय ने पुराने वाले सीजन में मिहिर का रोल अदा किया था. वहीं सीजेन खान भी एकता कपूर के चहेते हैं. सीजेन ने एकता कपूर के सुपरहिट शो 'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी के अपोजिट काम किया था. इस शो में उन्होंने अनुराग बासु का रोल अदा किया था.

काफी मजेदार हैं इन 6 टीवी सेलेब्स के निकनेम, टीवी के 'राम' गुरमीत चौधरी को इस नाम से बुलाती है बीवी

सीजेन को गया मेकर्स का फोन
सीजेन खान ने इस खबर पर पक्की मुहर भी लगा दी है. सीजेन के पोर्टल को बताया है कि उन्हें इस शो के लिए संपर्क किया गया है और अभी भी मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है. दूसरी ओर रोनित रॉय ने भी हामी भरी है कि उन्हें मेकर्स ने मिहिर वाले रोल के लिए अप्रोच किया है. एक्टर का कहना है कि मेकर्स के साथ उनकी बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. 

Read More
{}{}