trendingNow12861702
Hindi News >>टीवी
Advertisement

दूसरे एपिसोड में खूब रोईं तुलसी,आने वाले इन 2 Twist से हिल जाएगा वीरानी खानदान, मिहिर भी उगलेगा जहर

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का दूसरा एपिसोड धमाकेदार रहा. इस एपिसोड में वो सारा मसाला मिला जो 'क्योंकि' के सीरियल की कहानी में टीआरपी दिलाने में जबरदस्त साबित हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर दूसरे एपिसोड में क्या क्या हुआ.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
Shipra Saxena|Updated: Jul 30, 2025, 11:34 PM IST
Share

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के दूसरे एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. पहले एपिसोड में जहां मिहिर और तुलसी के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तैयारियां देखने को मिली. वहीं, दूसरे एपिसोड में महाट्विस्ट देखने को मिला. जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि आने वाला एपिसोड और भी धमाकेदार होने वाला है.

पार्टी में हो रहा तुलसी का इंतजार

एपिसोड की शुरुआत में दिखाया गया कि मिहिर तैयार होकर पार्टी में नीचे पहुंच चुका है. सभी लोग तुलसी का पार्टी में आने का इंतजार कर रहे हैं. तभी परी, तुलसी के कमरे में होती है वो पूछती है कि आप तैयार क्यों नहीं हो रहे. तुलसी कहती है कि उसके सारे ब्लाउज टाइट हो गए हैं और वो किसी में फिट नहीं हो रही. जो साड़ी रेडी करवाई थी वो नंदिनी को दे दी क्योंकि उसकी साड़ी खराब हो गई थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

परी ने मोटापे पर सुनाई खरी-खरी

तभी, परी तुलसी को मोटापे का ताना मारती है. तुलसी पुरानी साड़ी पहनकर नीचे आती है और मिहिर खुशी-खुशी उसका हाथ थामकर उसे प्यार से नीचे लाता है. तभी एक गेस्ट आती है और मिहिर की वाइफ किसी और को समझ लेती है. उधर, तुलसी के पास अंगद का फोन आता है कि वो किसी मुसीबत में वो वहां पर तुरंत पहुंच जाए.

पुलिस स्टेशन जाती है तुलसी
तुलसी घरवालों से छिपकर पुलिस स्टेशन पहुंचती है.अंगद बताता है कि उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया है. किसी तरह से तुलसी उसे वहां से निकालर लाती है. लेकिन ऐसी कोई बात है जो अंगद तुलसी से छिपा रहा है और झूठ बोल रहा है. अब वो क्या है ये ट्विस्ट कहानी में एक बड़ा बवाल लेकर आ सकता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

तुलसी पर भड़क जाती है परी
उधर दूसरी तरफ परी , तुलसी के कहने पर साड़ी पहनकर नीचे आती है. मिहिर उसे देखकर खुश हो जाता है. तभी, मिहिर के कुछ दोस्त आते हैं और वो तुलसी को बताता है कि वो चाहता है कि उसके दोस्त के बेटे के साथ परी की शादी हो जाए. तुलसी ये बात सुनकर हैरान रह जाती है और मिहिर को मना करती है. साथ ही ये कहती है ये सब परी से पूछकर करना होगा. परी ये सब सुन लेती है और गुस्से में पार्टी छोड़कर अपने कमरे में चली जाती है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब टूटेंगे TRP के सारे रिकॉर्ड! लौट आई टीवी की सबसे पुरानी बहू, लोगों को कैसा लगा सीजन 2 का पहला एपिसोड?

आने वाले हैं 2 ट्विस्ट और तूफान
परी, तुलसी को बुरा भला कहती है. तभी तुलसी उससे कहती है कि उसे नहीं पता था कि मिहिर शादी की बात करेगा. तभी, परी के मुंह से निकल जाता है कि वो किसी और से प्यार करती है. शो के खत्म होने के बाद एक आने वाले एपिसोड की झलक दिखाई गई. जिसमें दिखाया गया कि तुलसी मिहिर को परी के प्यार के बारे में बताती है तो मिहिर भड़क जाता है और उसे काफी सुनाता है. यहां तक कह देता है कि तुम दिन भर करती क्या रहती हो. ऐसे में इतना तो साफ है कि दो तूफान आने वाले है जिसका सामना वीरानी परिवार को करना होगा.

Read More
{}{}