trendingNow12862927
Hindi News >>टीवी
Advertisement

शो शुरू होने के तीसरे दिन ही तुलसी को लगा झटका, मिहिर ने सुनाई खरी खोटी, घर में सुबह होते ही आ गई पुलिस

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. तीसरे एपिसोड में ही तुलसी को काफी तगड़ा झटका लगा है, जिसे देखने के बाद तो फैंस के हैरत में ही आ जाएंगे. चलिए आपको बताते है कि सीरियल के तीसरे एपिसोड में क्या खास हुआ. 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपडेट
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपडेट
Kajol Gupta |Updated: Jul 31, 2025, 11:31 PM IST
Share

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 3: एकता कपूर फेमस टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अब तक के दोनों एपिसोड को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. 31 जुलाई को इसका तीसरा एपिसोड आया, जिसमे दर्शकों को जमकर ड्रामा देखने को मिला. पहले एपिसोड में दर्शकों ने देखा था कि मिहिर और तुलसी की शादी की सालगिरह सेलिब्रेशन की तैयारियां चल रही थी और दूसरे एपिसोड में बेटे अंगद कुछ कांड कर देता है, जिसके बाद उसे पुलिस पकड़ कर थाने ले जाती है. पुलिस स्टेशन से अंगद अपना मां तुलसी को कॉल करता है और फिर मां को स्टेशन बुलाता है. वहीं आज तीसरे एपिसोड में जबरदस्त धमाका दर्शकों को देखने को मिला. 

तुलसी के लिए मिहिर ने गाया गाना 
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के तीसरे एपिसोड में दिखाया गया कि सभी लोग धूमधाम से मिहिर और तुलसी की 38वीं शादी की सालगिरह को मनाते है और इस दौरान मिहिर तुलसी के लिए 'तेरा जैसा यार कहा' गाना भी गाते है और उन्हें गुलाब भी देते हैं. इसके बाद पूरा परिवार मजे से गाने पर डांस करता है और फिर फंक्शन खत्म हो जाता है. जिसके बाद तुलसी के दोनों बड़े बेटे और बहुएं अपना सामान पैक करके वापस घर जाने के लिए तैयार हो जाते है. बेटे बहुओं को विदाई देते हुए तुलसी इमोशनल हो जाती है और फिर अंगद अपनी मां को कहता है कि मां हम तो आपके पास है ही, जाने दो उन्हें. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

परी के बॉयफ्रेंड से मिलने जाएगा मिहिर  
फंक्शन खत्म होने के बाद तुलसी मिहिर को परी के बॉयफ्रेंड के बारे में बताती है. जिसे सुनने के बाद मिहिर आग बबूला हो जाता है और तुलसी को खरी खोटी सुनाने लग जाता है. मिहिर तुलसी को बोलता है कि तुम पूरा दिन घर में करती ही क्या हो जब तुम्हें अपनी बेटी के बारे में ही नहीं पता कि वो किससे मिल रही है, किससे बातें करती है. अगर परिवार नहीं संभलता तो बता देती मुझे मैं अपने बच्चों के देख लेता. इसके बाद मिहिर गुस्से में अपने रूम से निकल जाता है और अपनी बेटी परी के कमरे में जाता है. जिसके बाद मिहिर जब अपनी बेटी परी को देखता है तो उसे बेटी के बचपन की यादें ताजा हो जाती है, जब परी ने बचपन में पेंटिंग बनाई थी, जिसमें मम्मी, पापा और वो थी. उसे सोचने के बाद मिहिर इमोशनल हो जाता है और गुस्से को भूल जाता है और फिर परी से बैठकर प्यार से बात करता है और उसके बॉयफ्रेंड से मिलने की बात करता है. मिहिर कहता है कि अगर उसे लड़का पसंद नहीं आया तो वो रिश्ते की मना कर देगा.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

सालगिरह के अगले दिन घर में आता है भूचाल 
दर्शकों ने आगे देखा कि तुलसी-मिहिर की सालगिरह के अगले दिन ही विरानी घर में भूचाल आ जाता है. एक तरफ सुबह के वक्त तुलसी अपने किचन में काम कर रही होती है तो वहीं दूसरी ओर डोर बेल बजती है और दरवाजे पर पुलिस होती है. तुलसी आकर गेट खोलती है तो पुलिस एकदम से उसके घर में घुस जाती है और घर में अंगद को ढूंढने लग जाती है. अंगद को ढूंढने के लिए पूरे घर में पुलिस हल्ला मचा देती है. जिसके बाद अंगद अपने कमरे में सोता हुआ मिलता है. जिसे पुलिस पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले जाएगी. बस यही आज के एपिसोड का अंत हो जाता है और चौथे एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा. 

Read More
{}{}