Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर-घर की' जैसे पॉपुलर शोज में काम करके घर-घर में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस किरण दुबे ने बताया कि उन्होंने इतनी सुर्खियां बटोरने के बाद टेलीविजन से ब्रेक क्यों ले लिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने वो बातें बताई जिसे जानकर आपको झटका जरूर लग सकता है.
क्यों अचानक हुईं गायब?
किरण दुबे ने बताया कि वह अपनी व्यस्तता के बीच कुछ समय अपने लिए निकालना चाहती थीं, ताकि वह खुद को बेहतर तरीके से समझ सकें.जब किरण से पूछा गया कि 'इतने लोकप्रिय शो का हिस्सा होने के बावजूद वह अचानक इंडस्ट्री से क्यों गायब हो गईं?
खुद के लिए जीना था
इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,'हां, मैंने कई शो किए हैं,जिनमें कुछ बहुत बड़े शो शामिल हैं. लेकिन मैंने हमेशा महसूस किया कि मुझे अपनी जिंदगी को अहमियत देनी चाहिए. मैं कुछ समय अपने लिए जीना चाहती थी. ताकि अपनी जिंदगी और अपनी आध्यात्मिकता को समझ सकूं. लगभग एक दशक तक लगातार काम करने के बाद, मुझे लगा कि कुछ समय के लिए अब इससे पीछे हटना जरूरी है या कहें कि इससे ब्रेक लेना जरूरी है.'
इस फिल्म में कर रहीं डेब्यू
किरण दुबे ने बताया कि इतने लंबे ब्रेक के बाद उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर बाद वापसी करने के लिए कैसे फैसला लिया? उन्होंने कहा कि इतने लंबे ब्रेक के बाद मेरे सामने एक फिल्म का ऑफर आया. जिसने पर्दे पर वापसी के लिए इंस्पायर किया.वह फिल्म है '5 सितंबर'.
उत्तराखंड में हुई शूटिंग
उन्होंने कहा, '5 सितंबर' एक बहुत खास फिल्म है. यह पूरी तरह उत्तराखंड में बनी पहली बॉलीवुड फिल्म है. हालांकि कई फिल्में वहां शूट हुई हैं, लेकिन इस फिल्म को उत्तराखंड के निवासी और एजुकेशनिस्ट कुणाल मल्ला ने लिखा, निर्देशित किया और इसके निर्माता भी वही हैं. संजय मिश्रा, बृजेन्द्र काला, केविन दवे, दीपराज राणा, सारिका सिंह और कुणाल जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं.
ये सितारे आएंगे नजर
किरण ने कहा इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.इस फिल्म में स्कूल थेरेपिस्ट की भूमिका निभा रही हूं, इस किरदार के कई पहलू हैं, भले ही मेरा इसमें स्क्रीन टाइम कम है, लेकिन यह किरदार बेहद अर्थपूर्ण है. यह मेरी पहली हिंदी फिल्म है, और यही कारण है कि मैं मुंबई वापस आई हूं'.
इनपुट-एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.