Rupali Ganguly Open Up On Comparison With Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन आज से दस्तक देने वाला है. इस सीरियल के दूसरे सीजन के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' आज 29 जुलाई दिन मंगलवार से रात 10 बजे जियो हॉट स्टार और स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला है. लेकिन शो के शुरू होने से पहले ही 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. दोनों के फैंस शो की टीआरपी को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. इस बात को लेकर एकता कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया था.
एकता कपूर के बाद रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
वहीं अब इस बीच 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी चुप्पी तोड़ दी है. रुपाली गांगुली ने हाल ही में टेली टॉक और जूम संग बातचीत के दौरान चुप्पी तोड़ी है. रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की तुलना पर अपना रिएक्शन दिया है. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि आप इस तुलना पर क्या कहना चाहती है. एकता कपूर ने तो बता दिया है कि ये दोनों किरदार बिल्कुल अलग हैं और उनकी एक दूसरे से तुलना नहीं की जा सकती है.
कैसे हो सकती है इन दो कलाकारों की तुलना?
इस तुलना पर अब रुपाली गांगुली ने कहा कि 'ये एकता जी का बड़प्पन है कि वो इतनी अच्छी बातें कह रही हैं. हालांकि ये सच ही है कि इन दो किरदारों की तुलना हो ही नहीं सकती है. स्मृति जी की यादें पुरानी हैं और ये हमारे लिए काफी गर्व की बात है. इसी के साथ वो हमारे चैनल स्टार प्लस पर वापिस आ रही हैं ये तो और भी ज्यादा खुशी की बात हैं. लेकिन मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि इन दोनों किरदारों की तुलना कैसे हो सकती हैं.' इसके बाद रुपाली गांगुली ने अपनी बात को खत्म करने से पहले हाथ जोड़ा और एकता कपूर का धन्यवाद किया.
रात 10:30 बजे होगा टेलीकास्ट
बता दें कि एकता कपूर का फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' आज रात 29 जुलाई को रात 10:30 बजे से टीवी पर टेलीकास्ट होगा. ये शो अपने पुराने कलाकारों के साथ कुछ नए सितारों से भी मिलवाने जा रहा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.