Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: बालाजी टेलीफिल्म की मालकिन और प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने सबसे हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का सीजन 2 लेकर आ रही हैं. यह शो अपनी ओरिजिनल कास्ट के साथ पर्दे पर वापसी करेगा. शो के पहले सीजन में लीड रोल में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जबरदस्त जोड़ी नजर आई थी. इस शो की शुरुआत साल 2000 में अमिताभ बच्चन के हिट शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ हुई थी.
सीरियल का आएगा सीजन 2!
अब एक बार फिर एकता कपूर दर्शकों की पुरानी यादों को ताजा करने वाली हैं. टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2000 से 2008 तक चला था. इस शो से स्मृति ईरानी तुलसी के रोल से घर-घर में छा गई थीं. इस शो के सीजन 2 में अब पुरानी कास्ट एक बार फिर वापस लौटेगी. इस शो ने इंडियन टीवी शोज के इतिहास को ही बदल दिया था. इस शो का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोला था.
पाकिस्तान के टॉप 6 सीरियल्स, कहानी पर आ जाएगा दिल, एक बार देख लिया तो भूल जाएंगे 'अनुपमा'
8 सालों तक किया था राज
टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने आठ सालों तक राज किया था और इसके क्लाइमैक्स ने नवंबर 2008 में ऑन एयर हुआ था. खबरों की मानें तो एकता इस शो की पुरानी कास्ट को एक नई कहानी में ढालने के लिए तैयार हैं. जानकारी के अनुसार, इस शो की लेंथ को छोटा रखा जाएगा.
मेकर्स कर रहे बातचीत
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के मेकर्स स्मृति और अमर से बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही शो का प्रोडक्शन भी चल रहा है. फिलहाल शो से जुड़ी डिटेल्स को सीक्रेट रखा जा रहा है. इस शो को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि ये बात तय है कि एकता कपूर एक बार फिर करिश्मा कर दिखा सकती हैं जो उन्होंने सालों पहले दिखाया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.