trendingNow12853810
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'अनुपमा' के बीच होगा महाक्लैश! फैंस में छिड़ी जंग तो बोले हितेन तेजवानी- 'हम किसी को नीचा...'

Hiten Tejwani On Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi And Anupama Fans War: टीवी पर दर्शकों को सीरियल देखना काफी पसंद होता है. अब टीवी पर जल्द ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के दूसरे सीजन की शुरुआत होने वाली है. लेकिन इस शो के शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर 'अनुपमा' और उनके फैंस के बीच जंग छिड़ गई है.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'अनुपमा'
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'अनुपमा'
Kajol Gupta |Updated: Jul 24, 2025, 07:34 PM IST
Share

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi And Anupama Fans War: टीवी की दुनिया में आए दिन नए-नए सीरियल के बीच जंग देखने को मिलती है. इन दिनों अपकमिंग सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसके पहले सीजन ने इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यह शो अपने टाइम का सुपरहिट शो रह चुका है और इसकी चर्चा विदेशों तक हो चुकी है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2008 में बंद हो गया था, लेकिन इसकी कहानी को लोग आज भी पसंद करते हैं. अब इस शो का दूसरा सीजन दर्शकों के लिए आने को तैयार है. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसकी नई स्टार कास्ट से भी पर्दा उठ चुका है. 

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग 
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के टीवी पर दस्तक देने से पहले ही सीरियल देखने वाले फैंस दो भागों में बंट चुके हैं. जिनमें कुछ फैंस 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और कुछ फैंस 'अनुपमा' के बीच बंट गए हैं. दोनों पक्षों के फैंस के बीच इस बात को लेकर बहस हो रही है कि टीआरपी में कौन सा शो आगे निकलेगा. इसी बीच हितेन तेजवानी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

'ऑडियंस इस मामले में क्लियर'
हितेन तेजवानी ने पिंकविला से बातचीत के दौरान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' और 'अनुपमा' के फैंस के बीच छिड़ी जंग पर कहा कि 'अब हम आ रहे हैं, हमें आने तो दीजिए. फिर बाद में आप लोग ही डिसाइड करेंगे कौन क्या है. हम कौन होते है कुछ बोलने वाले.' उन्होंने आगे कहा कि 'जो चीज अच्छी है अच्छी है, जो अच्छी नहीं है. आप मालिक हो, आपको पता है, सबको पता है. फैंस बैठे है सब वही डिसाइड करते हैं. उन्हें जो चीज पसंद आती है वो पसंद आती है. अगर उन्हें पसंद नहीं आती है तो वो तुरंत बता देते है. आज कल की ऑडियंस इस मामले में क्लियर है.'

वहीं हितेन तेजवानी ने इशारों-इशारों में रुपाली गांगुली के फेम शो 'अनुपमा' के दर्शकों को जवाब देने की कोशिश की है. हालांकि अब देखना होगा कि टीआरपी लिस्ट में 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में से किस सीरियल को ज्यादा पसंद करती है. किस शो को टीआरपी में ज्यादा रेटिंग मिलेगी और टीआरपी लिस्ट में कौन राज करेगा.   

Read More
{}{}