trendingNow12763080
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Laughter Chefs 2: सेट पर निया शर्मा ने निकाला भैंस का दूध, भारती सिंह ने यूं की मस्ती, यूजर्स बोले- 'अरे ये क्या'

Nia Sharma and Bharti Singh Funny Video: टीवी रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट से निया शर्मा ने कुछ फनी वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. एक वीडियो में भारती सिंह मस्ती करती दिख रही हैं.

निया और भारती की मस्ती
निया और भारती की मस्ती
Garima Singh|Updated: May 18, 2025, 02:32 PM IST
Share

Nia Sharma Latest Video: टीवी के चर्चित रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' पर कंटेस्टेंट्स की मस्ती देखते ही बनती है. कभी मेकर्स इस शो में बॉलीवुड थीम लेकर आते हैं तो कभी सेट पर शादी जैसा माहौल बना दिया जाता है. अगले एपिसोड में दर्शक इस शो के सेट को गांव में तब्दील होते देखेंगे. 'लाफ्टर शेफ्स 2' का नया एपिसोड गांव थीम पर बेस्ड होगा. इस थीम के साथ ही नए एपिसोड की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शो में हिस्सा लेने वाली टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स खूब धमाल मचाने वाले हैं. 

निया शर्मा ने निकाला भैंस का दूध
निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में निया शर्मा बाल्टी लिए भैंस का दूध निकालती नजर आ रही हैं. वहीं भारती सिंह भी सेट पर मस्ती करती दिख रही हैं. निया शर्मा इस दौरान नियॉन ग्रीन रंग का लंहगा और ब्लैक ब्लाउज पहना हुआ है. वहीं भारती यलो कलर की ड्रेस में दिख रही हैं. निया शर्मा के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गए हैं. यूजर्स निया की पोस्ट पर लगातार कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'अरे मेकर्स क्या क्या करवा रहे हो?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'निया ये तुम क्या क्या करने लगी हो?'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

'क्या तुम नागिन 7 में आ रही...', Aamna Sharif की बोल्ड फोटोज को देख यूजर्स हुए मदहोश, Viral हुई तीसरी फोटो

शो में हैं ये कंटेस्टेंट्स 
'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट से अंकिता लोखंडे का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह राहुल वैद्य के साथ धमाल मचाती दिख रही हैं. 'लाफ्टर शेफ्स 2' में निया शर्मा के अलावा अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक और रीम शेख जैसे सितारे भी नजर आते हैं. शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं. इस शो में शेफ हरपाल सिंह शोखी जज बने हुए हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Read More
{}{}