trendingNow12673957
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Laughter Chefs Promo: कृष्णा अभिषेक ने वीमेंस डे पर अंकिता लोखंडे को दिया 'अजीब' तोहफा, भरी महफिल में निकली एक्ट्रेस की चीख

टीवी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में धमाकेदार अंदाज में इंटरनेशनल वीमेंस डे मनाया गया है. मेकर्स ने नए एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट ने इस मौके पर खूब मस्ती की है.

कृष्णा अभिषेक ने अंकिता लोखंडे को दिया तोहफा
कृष्णा अभिषेक ने अंकिता लोखंडे को दिया तोहफा
Garima Singh|Updated: Mar 09, 2025, 02:36 AM IST
Share

Ankita Lokhande gets funny gift on Womens Day: टीवी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में धमाकेदार अंदाज में इंटरनेशनल वीमेंस डे मनाया गया है. मेकर्स ने नए एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट ने इस मौके पर खूब मस्ती की है. शो के मेल कंटेस्टेंट्स वहां मौजूद हर एक फीमेल के लिए कुछ ना कुछ एफर्ट्स डालते हुए नजर आए हैं. नए प्रोमो में सारी लाइमलाइट कृष्णा अभिषेक बटोरते हुए नजर आ रहे हैं. लाफ्टर शेफ्स के प्रोमो से साफ है कि इस साल वीमेंस डे एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक के लिए यादगार हो गया है. नए एपिसोड में हमेशा की तरह कृष्णा-अभिषेक का फन बैंटर भी लोगों को एक बार फिर से देखने को मिलने वाला है. 

भारती सिंह को वीमेंस डे पर मिला सरप्राइज
सामने आए प्रोमो को देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. 3 मिनट और 31 सेकंड के इस प्रोमो को देखने के बाद आप लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के नए एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे। प्रोमो में कृष्णा अभिषेक सभी को एक जगह इकट्ठा करते हुए कह रहे हैं कि आज वीमेंड पर वह हर किसी के लिए कोई ना कोई गिफ्ट लेकर आए हैं. सबसे पहले कृष्णा कॉमेडियन भारती सिंह को बच्चों वाली नंबरिंग बुक गिफ्ट कर रहे हैं. कृष्णा के गिफ्ट को देखकर भारती कह रही हैं कि वह कितने अच्छे मामा हैं कि उनके बेटे गोला के लिए उन्होंने इतना सोचा. इसी बात पर कृष्णा टांग खींचते हुए कहते हैं कि ये गिफ्ट गोला नहीं बल्कि भारती के लिए ही हैं.  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

शादी के 10 दिन बाद काम पर लौटीं प्राजक्ता कोली, सूनी मांग देख भड़के यूजर्स बोले, 'सिंदूर कहां है दीदी?'

गिफ्ट देख चीख पड़ी अंकिता लोखंडे 
प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि कृष्णा अभिषेक सभी के सामने अंकिता लोखंडे से कहते हैं कि वो उन्हें जो तोहफा देने वाले हैं वो काफी यूनीक है. कृष्णा बड़ा सा बॉक्स लेकर आते हैं और जैसे ही वह उससे गिफ्ट निकालते हैं, उसी वक्त अंकिता लोखंडे की चीख निकल जाती है. कृष्णा बॉक्स से एक बड़ा सा पंचिंग टॉय निकालते हैं, जिस पर एक्ट्रेस के पति विक्की जैन की तस्वीर लगी हुई है. अंकिता इस पंचिंग टॉय पर खूब पंच मारती है और इस दौरान लाफ्टर शेफ्स 2 के सेट पर हर किसी की हंसी निकल जाती है. इसी के साथ अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल लगे हाथ शो की दूसरी कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को व्हाइट रोज देते हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}