trendingNow12624154
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Laughter Chefs Season 2: 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलैक ने अभिषेक कुमार का उड़ाया मजाक, सब रह गए हैरान

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है.  वहीं, मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस रुबीना दिलैक एक्टर अभिषेक कुमार का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं.   

Laughter Chefs Season 2: 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलैक ने अभिषेक कुमार का उड़ाया मजाक, सब रह गए हैरान
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 30, 2025, 07:02 PM IST
Share
Laughter Chefs 2: एक बार फिर से टीवी पर सबको हंसाने के लिए लाफ्टर शेफ सीजन 2 की शुरुआत हो चुकी है. पहले सीजन की तरह लोग दूसरे सीजन पर भी प्यार बरसा रहे हैं. बीते साल पहले सीजन ने कमाल की कॉमेडी और ड्रामे से दर्शकों की जीत लिया था. ऐसे में लोगों से मिले प्यार के कारण इसका दूसरा सीजन फिर से शुरू किया गया है.
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

रुबीना दिलैक ने उड़ाया मजाक
बता दें, नया शो शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाता है. वहीं, एक प्रोमो में रुबीना दिलैक एक्टर अभिषेक कुमार का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में खाना बनाते-बनाते एक्ट्रेस अभिषेक की बात पर मजाक उड़ा देती हैं, जिसपर सब हैरानी से उन्हें देखते हैं. 

रुबीना ने किया अभिषेक को रोस्ट
दरअसल, वीडियो में खाना बनाते वक्त अभिषेक समर्थ से कहते हैं कि इसे सौते करना पड़ेगा. ऐसे में इस पर रुबीना के रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने उन्हें रोस्ट करते हुए कहा कि सोते कर या जागते कर ये तेरे से बनना नहीं हैं. इसके बाद वो खुद ही जोर-जोर से हंसने लगीं. वहीं, इसपर राहुल वैद्द और समर्थ हैरान नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये सिर्फ प्रोमो का एक हिस्सा है.

मेकर्स ने की नई कास्टिंग
बता दें, कॉमेडियन भारती सिंह की होस्टिंग और कृष्णा अभिषेक की कॉमिक टाइम इस बार भी लोगों को उतना ही एंटरटेन कर रही है. शो की टीआरपी को पिछले सीजन में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला थी. वहीं, इस सीजन से भी मेकर्स को वही उम्मीदे हैं. हालांकि, शो में मेकर्स ने नए सीजन में नई कास्टिंग की है. 

मन्नारा ने सुदेश लेहरी से पूछा ये सवाल
इस बार लाफ्टर शेफ 2 में सुदेश लेहरी के साथ मन्नारा चोपड़ा नजर आ रही हैं. जिसका नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मन्नारा के एक फनी सवाल सुदेश लेहरी से पूछती हैं, तो वहीं कॉमेडियन ने इसपर तगड़ा जवाब देकर सबको हंसा दिया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में कौन-कौन है
जानकारी के लिए बता दें,  लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में सुदेश लहरी और मन्नारा चोपड़ा के अलावा, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अब्दु रोजिक और एल्विश यादव हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}