trendingNow12608104
Hindi News >>टीवी
Advertisement

करणवीर मेहरा बने Big Boss 18 के विनर, 50 लाख प्राइज मनी के साथ मिली चमचमाती ट्रॉफी

Bigg Boss 18 Live Updates: 3 महीना 18 दिन बाद  'बिग बॉस सीजन 18' का ग्रैंड फिनाले है. इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स से हुई थी. लेकिन फिनाले में सिर्फ 6 सितारे ही पहुंचे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा.

करणवीर मेहरा बनें बिग बॉस 18 विजेता
करणवीर मेहरा बनें बिग बॉस 18 विजेता
Shipra Saxena|Updated: Jan 20, 2025, 06:08 AM IST
Share
LIVE Blog

Bigg Boss 18 Grand Finale Live Updates: 3 महीना 18 दिन बाद  'बिग बॉस सीजन 18' का ग्रैंड फिनाले है. इस ग्रैंड फिनाले की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स से हुई थी. लेकिन फिनाले में सिर्फ 6 सितारे ही पहुंचे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा. खबरों की मानें तो ईशा सिंह इस शो से बाहर हो गई हैं और अब घर में सिर्फ 5 लोग ही मौजूद हैं. ये शो रात 9 बजे से जीयो सिनेमा और कर्लस टीवी पर प्रसारित होगा. 

सलमान खान के इस फिनाले में तड़का लगाने आमिर खान 'लवयापा' की टीम के साथ पहुंचेंगे तो वहीं अंकिता और विक्की जैन भी 'सेलिब्रिटी शेफ' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. इन सबके अलावा अक्षय कुमार भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रमोशन करने वीर पहाड़िया के साथ सेट पर आएंगे. ऐसे में इतना तो तय है कि इस बार का ग्रैंड फिनाले एकदम धमाकेदार होने वाला है.

 

Read More
{}{}