trendingNow12558683
Hindi News >>टीवी
Advertisement

घर से गहने लेकर भाग गई थीं मनीषा रानी, कभी वेटर बनीं तो कभी बैकग्राउंड डांसर, ऐसे काटे थे दिन-रात

मनीषा रानी ने अपने स्ट्रगल के वक्त को याद किया. उन्होंने बताया कि वह करियर के लिए घर से शादी के लिए बनाए गए गहने लेकर भाग गई थीं. उन्होंने कोलकाता में काफी स्ट्रगल किया. मगर बिग बॉस के बाद उनकी जिंदगी बदल गई.

घर से गहने लेकर भाग गई थीं मनीषा रानी, कभी वेटर बनीं तो कभी बैकग्राउंड डांसर, ऐसे काटे थे दिन-रात
Varsha|Updated: Dec 14, 2024, 10:27 PM IST
Share

बिग बॉस ऐसा शो रहा है जिसने कई लोगों को फेम दिलाया है. कई स्टार बन चुके हैं तो कुछ गायब हो चुके हैं. ऐसा ही एक नाम मनीषा रानी का भी हैं. जो बिहार, कोलकाता से निकलकर मुंबई आईं. सोशल मीडिया के बाद वह इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमा रही हैं. हालिया एक इंटरव्यू में मनीषा रानी ने अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया कि कैसे वह घर से अपने हिस्से के जेवर लेकर भागी थीं. दूर दूर तक कोई अपना नहीं था. खूब धक्के खाकर आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में मनीषा रानी ने अपने स्ट्रगल के वक्त को याद किया. अपने फैंस को अपनी कहानी बताई कि कैसे आज वह जो कुछ है अपनी मेहनत और जज्बे के चलते है. उन्होंने आर्थिक तंगी भी देखी है.

मनीषा रानी स्ट्रगल की बात कर इमोशनल हो गईं
मनीषा रानी अपनी कहानी बताते हुए इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने हिस्से के सारे जेवर लेकर घर से भाग गई थी. पापा कहते थे कि वो सब गहने उन्होंने शादी के लिए बनवाए है. मगर मैं सोचती थी कि शादी वादी नहीं करनी. पहले करियर. मेरी मां ने तब 8 हजार देकर मेरी मदद की थी.'

घर से शादी के गहने लेकर कोलकाता भागी थीं मनीषा
मनीषा रानी ने याद किया कि किस कद्र उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था. मुंबई से ज्यादा वह अपने करियर के मुश्किल वक्त को कोलकाता वाला मानती है. वह कहती हैं, 'मुंबई में भी मैंने बुरा समय देखा. लेकिन एक होता है कि जिस समय को देखकर आप रो दो. तो वो मेरे लिए कोलकाता वाला समय था. मेरे मुश्किल वक्त पर तो फिल्म बन सकती है. कभी बैकग्राउंड डांसर तो कभी वेटर बनकर गुजारा किया था.'

आदित्य चोपड़ा खरीदना चाहते थे 'शक्तिमान' के राइट्स, दिया था मुकेश खन्ना को ऑफर, फिर क्यों नहीं बनी बात?

 

ऐसे काटे थे दिन-रात
मनीषा रानी ने बताया कि घर से जो जेवर वह चोरी करके भागी थीं वह धीरे धीरे खत्म हो गए. वह बहुत झोपड़ी जैसे घर में रहती थी. जहां 1500 रुपये किराया होता था. खूब मच्छर होते थे. कुएं से पानी निकालकर पीना होता था. तैसे तैसे छोटा मोटा काम पकड़ा करती थीं. कभी वेटर बनती तो कभी बैकग्राउंड डांसर. रोजाना के 500 रुपये तक वह कमा पाती थीं. फिर डांस सीखा और मुंबई आकर ऑडिशन देना शुरू किया. बिग बॉस के बाद उनकी लाइफ बदल गई.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}