trendingNow12838160
Hindi News >>टीवी
Advertisement

मनीषा रानी ने लिया 1 करोड़ का लोन, मुंबई में बना रहीं अपने 'सपनों का महल'; INSIDE VIDEO

Manisha Rani House In Mumbai: बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी ने मुंबई में अपने सपनों का महल बना रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस ने एक करोड़ का लोन लिया है.  

मनीषा रानी ने लिया 1 करोड़ का लोन, मुंबई में बना रहीं अपने 'सपनों का महल'; INSIDE VIDEO
Swati Singh|Updated: Jul 13, 2025, 01:03 PM IST
Share

Manisha Rani Mumbai House: 'बिग बॉस ओटीटी' सीजन 2 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मनीषा रानी एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, मनीषा ने मुंबई एन अपने सपनों का महल खरीद लिया है. बिहार के छोटे गांव से आईं मनीषा रानी ने पहले सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के जरिए दर्शकों के दिलों में बस गईं. इन दिनों मनीषा सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो हाले दिल में नजर आ रही हैं. 

मनीषा रानी ने लिया 1 करोड़ का लोन

मनीषा रानी ने अपनेइंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि उन्होंने मुंबई में अपना एक आलीशान घर खरीद लिया है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर अपने ड्रीम होम के बारे में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मुंबई में एक 3BHK घर खरीदा है. इस ड्रीम हाउस के लिए मनीषा अपने खून-पसीने से कमाए हुए पैसे को लगा रही हैं. साथ ही उन्होंने इस घर के लिए 1 करोड़ रुपये का लोन भी लिया है. अपने इस वीडियो में मनीषा रानी ने अपने घर का होम टूर भी करावाया है. वीडियो में वो कहती हैं. 'मेरे पास कोई शुगर डैडी नहीं है. इसलिए मैंने 1 करोड़ रुपये का लोन लिया है.' उन्होंने कहा कि खुद की मेहनत से घर बनाने का सुकून ही अलग है जो जिंदगी भर उनके साथ रहेगा.

वीडियो में मनीषा ने यह भी बताया कि वह अपने घर को तुड़वाकर फिर से अपने मनपसंद तरीके से इसका इंटीरियर करवा रही हैं. इसमें चार बालकनी वाला घर है. यूं तो ये 3 BHK है लेकिन मनीषा इसे 2 बीएचके बनवाएंगी. उन्होंने बताया कि वह अपने लिए मास्टर रूम बनवा रही हैं, जिसमें अटैच मेकअप रूम भी होगा. साथ ही वह ओपन किचन बनवा रही हैं.

'हाले दिल' से जीता फैंस का दिल 

मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 से खूब सारा पॉपुलैरिटी हासिल कीं, जिसके बाद उन्होंने कई शोज में हिस्सा भी लिया.  वहीं डान्स रिएलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 की वीनर भी बनीं. अब पहली बार वेब सीरीज में 'हाले दिल' में वो लीड रोल बनकर ऑडियन्स का दिल फिर जीत रही हैं.

Read More
{}{}