Khatron Ke Khiladi 14 Rohit Shetty: बिग बॉस सीजन 17 के बाद अब रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' सुर्खियों का हिस्सा बनने लगा है. 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के कंटेस्टेंट्स को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. इन्हीं कयासों के बीच हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 17 फेम मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) इस बार रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करती नजर आएंगी.
मुनव्वर-मनारा की हुई खतरों के खिलाड़ी 14 में एंट्री!
कुछ दिनों पहले आई टाइम्स नाउ डिजिटल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को रोहित शेट्टी के शो के लिए लगभग लॉक कर लिया गया था. वहीं अब एक बार फिर पोर्टल की नई रिपोर्ट के अनुसार, मुनव्वर फारुकी के साथ-साथ 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के मेकर्स ने मनारा चोपड़ा को भी स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो के लिए कंफर्म कर लिया है. हालांकि मेकर्स की तरफ से शो को लेकर या कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल डिटेल्स रिवील नहीं की गई हैं.
बिग बॉस में मनारा-मुनव्वर का रिश्ता रहा खट्टा-मीठा!
'बिग बॉस सीजन 17' में मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra Bigg Boss 17) और मुनव्वर फारुकी का रिश्ता खट्टा-मीठा रहा है. मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान की एंट्री से पहले मुनव्वर और मनारा काफी अच्छे दोस्त थे. लेकिन आयशा खान के आने के बाद मनारा और मुनव्वर अक्सर ही लड़ते-झगड़ते दिखाई देते थे. वहीं अगर मनारा और मुनव्वर, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का हिस्सा बनते हैं तो शो में एक बार फिर से मनारा और मुनव्वर आमने-सामने होते दिखाई दे सकते हैं. फिलहाल मनारा और मुनव्वर की स्टंट बेस्ड रिएटलिटी शो में एंट्री की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.