trendingNow12522824
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Kundali Bhagya से बुरी खबर, मां बनने से पहले श्रद्धा आर्या का शॉकिंग फैसला, फैंस का टूटा दिल

Shraddha Arya शादी के तीन साल मां बनने वाली हैं. मां बनने से पहले एक्ट्रेस ने अपने शो को छोड़ दिया है. इस शो में श्रद्धा ने करीबन साढ़े सात साल तक काम किया. शो छोड़ने का ऐलान करने के साथ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट भी किया. जो वायरल हो रहा है.

श्रद्धा आर्या ने छोड़ा कुंडली भाग्य
श्रद्धा आर्या ने छोड़ा कुंडली भाग्य
Shipra Saxena|Updated: Nov 20, 2024, 05:43 PM IST
Share

Shraddha Arya quits Kundali Bhagya: टेलीविजन इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर है. फेमस सीरियल 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शो को अलविदा कर दिया है. एक्ट्रेस इस शो से करीबन साढ़े सात साल से जुड़ी हुई थीं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने डिलीवरी से पहले इस शो को छोड़ दिया. शो छोड़ने को लेकर श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे और उन्हें मिस करने की बात कह रहे.

25 बार लिखकर किया डिलीट
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर इस शो से जुड़ी यादों का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा-  'आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट कर दिया, क्योंकि.. कुछ भी और कोई भी शब्द वास्तव में ये नहीं बता सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है. #कुंडली भाग्य.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

भयंकर एक्सीडेंट के बाद कश्मीरा शाह ने दिखाई अपनी हालत, नाक पर बंधी है पट्टी, बोलीं- 'ये निशान जिंदगी भर..'

बेहतरीन रहा 7.5 साल का ये सफर
'इस शो की वजह से मैं काफी ग्रो हुई. मैं आगे बढ़ी. मुझे एक नासमझ लड़की से इस शो ने एक शादीशुदा और जिम्मेदार (अब) मां बनने तक. तो आप सोच सकते हैं कि ये सफर मेरे दिल के कितने करीब होगा. प्रीता का साढ़े सात का सफर...एक परियों जैसी पर्दे पर रियल लाइफ कहानी जी मैंने. फैंसी कपड़े, फेम, पॉपुलैरिटी, बेहतरीन टीम और बेहतरीन को-एक्टर्स, चैलेंजिंग सीन्स, डांस, ड्रामा, मस्ती और सभी कुछ किया. जो एक कलाकार की लाइफ को परफेक्ट बनाते हैं. एकता कपूर आपको थैंक्यू कि आपने मुझे इस शो के लिए चुना. मेरे डायरेक्टर्स और को-एक्टर्स को भी थैंक्यू.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

उस एक घड़ी ने उड़ा दिए थे अमिताभ बच्चन के होश, सालों बाद तक नहीं भूल पाए हैं उस किस्से को

डिलीवरी में चंद दिन बाकी
37 साल की श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 16, नवंबर, 2021 में शादी की थी. शादी के 3 साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. हाल ही में इनकी गोद भराई हुई थी. जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Read More
{}{}