trendingNow12734624
Hindi News >>टीवी
Advertisement

स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में मोनालिसा ने लूटी महफिल, फैंस बोले-'सो स्वीट', फोटो

Monalisa: टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा का इंडस्ट्री में काफी बोलबाला है. हाल ही में स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में नजर आई. उनकी इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया. देखें फोटो.

मोनालिसा
मोनालिसा
Kajol Gupta |Updated: Apr 29, 2025, 02:16 AM IST
Share

Monalisa: टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा का इंडस्ट्री में काफी बोलबाला है. यही नहीं, अपने डांस और लुक के चलते वह सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तस्वीरों ने खींचा ध्यान
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्‍वीरों में मोनालिसा स्काई ब्लू कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए बेल्ट का भी इस्तेमाल किया है. वहीं लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला छोड़ा है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में रेड हार्ट का इस्तेमाल किया. उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सो स्वीट', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ब्यूटीफुल', एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आप बेहद खूबसूरत हैं'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मां-बाबा को दी कार गिफ्ट
हाल ही में उन्होंने अपने मां-बाबा को 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट में दी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन तस्वीरों में कार खरीदने की खुशी एक्ट्रेस और उनके परिवार वालों के चेहरे पर साफ दिखाई दी. वह केक काटकर इस खुशी का जश्न मनाती भी नजर आईं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नई शुरुआत... मां और बाबा के लिए गिफ्ट… उनकी एक और इच्छा पूरी हुई.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फैंस दे रहे बधाई
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके साथी भी खूब सराहना कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कमेंट किया - 'बधाई हो'. 'दीया और बाती' फेम दीपिका सिंह ने कमेंट में लिखा - 'मुबारक हो'. एक्टर अंकित भाटिया ने लिखा - 'बधाई, भगवान आपको खुश रखे'.

मोनालिसा वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो 'श्‍मशान चंपा' में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं. 'श्‍मशान चंपा' टेलीविजन की पसंदीदा 'डायन' मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, इससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है. यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

\

मोनालिसा असली नाम
उल्लेखनीय है कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है. उन्होंने टीवी सीरियल 'नजर' में 'डायन' का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा, उन्होंने 'नमक इश्क का', 'बेकाबू', 'लाल बनारसी', 'आखिरी दास्तान' जैसे शोज में भी काम किया. उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे. वह 'बंटी और बबली', 'ब्लैकमेल', 'मनी है तो हनी है', 'काफिला' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 
इनपुट-एजेंसी

Read More
{}{}