Mouni Roy: मौनी रॉय फैंस की फेवरेट हैं. टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत कर एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं. मगर इस जर्नी के पीछे ढेर सारा स्ट्रग्ल है, जिसके बारे में फैंस नहीं जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने अपने पहले शो के दौरान झेले स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की. मौनी कहती हैं कि वो सिर्फ 3 घंटे की नींद ले पाती थीं. आइए जानते हैं उनका पूरा बयान.
मौनी रॉय का छलका दर्द
हाल ही में मौनी रॉय ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान वो कॉलेज में थीं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से मौनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. मौनी कहती हैं कि उन्होंने सोचा था कि वो कुछ महीने तक काम करेंगी, गर्मियों की छुट्टियों की तरह. लेकिन वो हो नहीं पाया. इस शो में स्मृति ईरानी के साथ मौनी ने काम किया था. उनके बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं.
कितने घंटे सो पाती थीं एक्ट्रेस
मौनी ने इसके बाद अपने काम के घंटों के बारे में बताया. एक्ट्रेस कहती हैं, 'हमारे काम के घंटे बहुत अलग हुआ करते थे. हम 3-4 घंटे की नींद लेते थे. मुझे फिर भी कोई आपत्ति नहीं थी. मैं थकी होती थी, बीमार महसूस करती थी लेकिन मुझे कभी भी सेट पर न जाने का मन नहीं हुआ.'
कभी कंगना रनौत के साथ थी तीखी तकरार, अब अध्ययन सुमन के बदले सुर, बोले- राजनीति में वह अच्छा करेंगी
बता दें कि मौनी के डांस और एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनके फैशन और स्टाइल को भी बहुत पसंद करते हैं. अक्सर उनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर छाई रहती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.