trendingNow12229408
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'मैं थकी होती...', मौनी रॉय का छलका दर्द, सिर्फ 3 घंटे की नींद के साथ करती थीं काम

Mouni Roy: मौनी रॉय ने अपने काम से लोगों के दिल में बहुत खास जगह बनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने आपबीती सुनाई. आइए जानते हैं मौनी रॉय को पहले शो के शूट के दौरान कितना स्ट्रग्ल करना पड़ता था. 

'मैं थकी होती...', मौनी रॉय का छलका दर्द, सिर्फ 3 घंटे की नींद के साथ करती थीं काम
Geetu Katyal|Updated: Apr 30, 2024, 11:20 PM IST
Share

Mouni Roy: मौनी रॉय फैंस की फेवरेट हैं. टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत कर एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं. मगर इस जर्नी के पीछे ढेर सारा स्ट्रग्ल है, जिसके बारे में फैंस नहीं जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने अपने पहले शो के दौरान झेले स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की. मौनी कहती हैं कि वो सिर्फ 3 घंटे की नींद ले पाती थीं. आइए जानते हैं उनका पूरा बयान. 

मौनी रॉय का छलका दर्द

हाल ही में मौनी रॉय ने मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान वो कॉलेज में थीं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से मौनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. मौनी कहती हैं कि उन्होंने सोचा था कि वो कुछ महीने तक काम करेंगी, गर्मियों की छुट्टियों की तरह. लेकिन वो हो नहीं पाया. इस शो में स्मृति ईरानी के साथ मौनी ने काम किया था. उनके बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं.  

गोविंदा के गाने पर तृप्ति-राजकुमार राव ने लगाए ठुमके, खास अंदाज में किया 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का रैपअप

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

कितने घंटे सो पाती थीं एक्ट्रेस 

मौनी ने इसके बाद अपने काम के घंटों के बारे में बताया. एक्ट्रेस कहती हैं, 'हमारे काम के घंटे बहुत अलग हुआ करते थे. हम 3-4 घंटे की नींद लेते थे. मुझे फिर भी कोई आपत्ति नहीं थी. मैं थकी होती थी, बीमार महसूस करती थी लेकिन मुझे कभी भी सेट पर न जाने का मन नहीं हुआ.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

कभी कंगना रनौत के साथ थी तीखी तकरार, अब अध्ययन सुमन के बदले सुर, बोले- राजनीति में वह अच्छा करेंगी

बता दें कि मौनी के डांस और एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनके फैशन और स्टाइल को भी बहुत पसंद करते हैं. अक्सर उनकी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर छाई रहती है. 

Read More
{}{}