MTV Roadies XX Winner: एमटीवी रोडीज रियलिटी शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. साल 2025 में इसका 20वां सीजन यानी रोडीज एक्सएक्स डबल क्रॉस का आयोजन हुआ. इस सीजन में प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती की टीमों के सदस्यों के बीच कड़ी टक्कर हुई. रोडीज के 20वें सीजन को उसका विजेता मिल गया है. इस सीजन को गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम से कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने जीता है.
कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू ने जीता सीजन
एल्विश यादव की टीम के कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू को रोडीज की ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये नकद राशि के साथ हीरो कैजमा बाइक भी अपने नाम की है. रणविजय सिंह का मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो रोडीज XX का सफर आखिरकार खत्म हो गया है. बता दें कि बतौर मेंटर एल्विश का यह पहला सीजन था.
गुल्लू ने जताई खुशी
एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस यानी 20वें सीजन का खिताब जीतने के बाद गुल्लू ने कहा कि 'एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस जीतना उनके लिए सिर्फ खिताब नहीं बल्कि यह मेरी एक दुआ थी जो आखिरकार पूरी हो गई. मेरा साथ कोई सहारा नहीं था और किसी का मार्गदर्शक का हाथ भी नहीं था और जब मैं नीचे था तो मुझे उठाने वाला कोई नहीं था. मैंने यह सब अकेले ही किया था. मेरे लिए इस शो की जीत एक ट्रॉफी से काफी ज्यादा है. यह मेरे मेहनत का फल है.
हरताज और ऋषभ को गुल्लू ने दी कड़ी टक्कर
वहीं गुल्लू ने आगे कहा कि मेरी यह जीत हर उस व्यक्ति के लिए है, जिसने कभी खुद को अकेला महसूस किया है, जिसे कभी यह कहा गया हो कि वह जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता है. बता दें कि रोडीज का फिनाले का चैलेंज काफी मुश्किल था, इस चैलेंज में सभी कंटेस्टेंट की शारीरिक और मानसिक ताकत को परखा था. इस टक्कर में गुल्लू ने हरताज और ऋषभ को कुछ सेकंड के मामूली अंतर से हराया है और ट्रॉफी अपने नाम की है.
एल्विश जीत से बेहद खुश
गैंग लीडर एल्वश यादव अपने टीम के लड़के की जीत पर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि 'पहले दिन से ही मैंने गुल्लू में जीतने की आग देखी थी. उसने शो में केवल टास्क ही नहीं जीते बल्कि दिल भी जीते. गुल्लू का सफर बताता है कि रोडीज डबल क्रॉस क्या है.' वहीं रोडीज XX के होस्ट रणविजय सिंह ने कहा कि 'रोडीज के 20वें सीजन में सब कुछ था- ड्रामा, धोखा और एक ऐसा फिनाले जिसने हम सब को हैरान कर दिया. रोडीज के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब गौतम गुलाटी के साथ एक वाइल्ड कार्ड गैंग लीडर की एंट्री हुई और वह शो जीत गया.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.