Bigg Boss 17 winner Munawar Faruqui: 'बिग बॉस' सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारुकी का नए नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर मंगलवार रात एक रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर फारुकी पर अंडे फेंके, जिसके बाद कॉमेडियन ने अपना आपा खो दिया. मुनव्वर फारुकी के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस मामले में रेस्टोरेंट के मालिक और उसके स्टाफ के 5 लोगों पर अराजकता फैलाने और कथित तौर पर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) पर अंडे फेंकने का मामला दर्ज किया गया है.
Maidaan Movie: मुश्किल में फंसी अजय देवगन की 'मैदान', मैसूर कोर्ट ने फिल्म पर लगाई रोक! जानें माजरा
क्यों फेंके गए मुनव्वर फारुकी पर अंडे?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि आरोपियों ने मुनव्वर फारुकी को इफ्तार के लिए मीनारा मस्जिद इलाके में अपने रेस्टोरेंट में बुलाया था, लेकिन स्टैंड-अप कॉमेडियन पास के एक अन्य रेस्टोरेंट में चले गए. ऐसे में उस रेस्टोरेंट के मालिक ने उन पर अंडे फेंके.
गुस्सा करते हुए मुनव्वर फारुकी का वीडियो वायरल
ऐसे में मुनव्वर फारुकी का उस रेस्टोरेंट मालिक पर गुस्सा करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही मुनव्वर फारुकी को गु्स्सा आता है और वह अपना आपा खोने लगते हैं तो उनकी सिक्योरिटी उन्हें कस कर पकड़ लेती है.
"Munawar Faruqi's Heated Reaction at Mashaallah Restaurant Following Egg-Throwing Incident"#munawarfaruqui #munawar #minaramasjid #ramzan #ramzanmubarak #biggboss #biggbossseason17 #bollywood #celebrity #gallinews. pic.twitter.com/ikLaLdCTHU
— Gallinews.com (@gallinews) April 10, 2024
कुछ दिन पहले मुनव्वर फारुकी को पुलिस ने लिया था हिरासत में
बता दें कि कुछ हफ्तों पहले मुनव्वर फारुकी को मुंबई में एक हुक्का पार्लर पर छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया था. हालांकि, स्टैंड-अप कॉमेडियन को बाद में मुंबई पुलिस ने रिहा कर दिया था. रेड मुंबई के बोरा बाजार में पड़ा थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया था, ''छापेमारी के दौरान पुलिस को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और अन्य लोग दुकान पर हुक्का पीते हुए मिले. हमारे पास उनका ऐसा करते हुए एक वीडियो भी है. हमने फारुकी और अन्य को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें जाने दिया गया, क्योंकि उनके खिलाफ लगाई गई धाराएं जमानती थीं.''
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.