Munmun Dutta Post: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की मुनमुन दत्ता ने सगाई की खबरों को झूठा बताने के बाद पहला पोस्ट किया है. मुनमुन ने अपने पोस्ट में कुछ फोटोज एनवाईसी ट्रिप शेयर की हैं, जिसमें वो ग्लैमरस लुक में नजर आईं. इसके साथ ही सगाई की खबरों को झूठा ठहराते हुए ये भी लिखा कि अफवाह तो उड़ती रहेगी.
दिखाया ग्लैमरस अवतार
मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटोज ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. रेड कलर की पैंट और लाइट कलर की शर्ट पहनकर मुनमुन एनवाईसी की सड़कों पर कातिलाना फोटोशूट करवाती नजर आईं. ये तस्वीरें जैसे ही एक्ट्रेस ने शेयर की तो वो उनके फैंस को खूब पसंद आईं.
लिखा ये पोस्ट
इस तस्वीरों को शेयर करते हुए 36 साल सी 'तारक मेहता...' की बबीता जी ने लिखा- 'मैं अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हूं.आप सभी के साथ अपनी एनवाईसी ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हूं.' इन तस्वीरों के अलावा मुनमुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए हैं. इनसे से एक पोस्ट में एक्ट्रेस सगाई की अफवाहों पर तंज कसती दिखीं. एक तस्वीर में मुनमुन हाथ में चाय का कप पकड़ी हुई हैं. इस फोटो पर कैप्शन में लिखा- फेक न्यूज तो चलती रहेंगी. लेकिन कुछ भी मेरी ईवनिंग चाय से बढ़कर नहीं है वो भी मेरी गर्ल गैंग के साथ.'
मुनमुन और राज अनादकट की उड़ी सगाई की खबरें
दरअसल, 13 मार्च को अचानक मुनमुन और राज अनादकट की सगाई की खबरों से सोशल मीडिया भर गया. लोग इन दोनों सितारों के बधाई देने लगे. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में मुनमुन दत्ता बबीता जी और राज अनादकत जेठालाल के बेटे टप्पू का रोल निभा चुके हैं. हालांकि दोनों अब शो का हिस्सा नहीं है. लेकिन इन खबरों के वायरल होते ही मुनमुन की टीम ने इन खबरों को झूठा बताया जिसके बाद उनका ये पहला पोस्ट अब हर तरफ छाया हुआ है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.