Hina Khan Mehandi Design: हिना खान (Hina Khan) और रॉकी जायसवाल से शादी की फोटोज हर तरफ छाई हुई हैं. इन दोनों की शादी की चर्चा तेजी से हो रही है. वेडिंग की इन फोटोज के बाद हिना खान की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई. अपनी मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस पजामा और शर्ट पहने दिखीं. इन फोटोज को सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने शेयर किया.
घर के कपड़ों में लगवाई मेहंदी
हिना खान की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज खूब देखी जा रही है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद सिंपल और घरेलू लुक में दिखीं. नीले कलर की व्हाइट लाइनिंग में शर्ट और नीले रंग के टाइट्स पहने एक्ट्रेस मेहंदी को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती दिखीं. फोटोज में हिना खान के चेहरे की बड़ी सी स्माइल उनके दिल का हाल साफ बयां कर रही है.
वीना नागड़ा ने लगाई मेहंदी
हिना खान की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों को मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- 'बहुत बहुत बधाई हो हिना और रॉकी जायसवाल आप दोनों को शादी की. आपका शुक्रिया हिना. आपने मुझे अपनी शादी में मेहंदी लगाने के लिए सिलेक्ट किया. भगवान से बस यही प्रार्थना है कि तुम दोनों का रिश्ता सात जन्मों से भी ज्यादा हो. तुम्हारी हेल्थ और वेल्थ दोनों अच्छी रहे और हमेशा चेहरे पर मुस्कान बनी रहे.'
कौन है वीना नागड़ा?
वीना नागड़ा मशहूर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट हैं. ये बॉलीवुड के कई दिग्गज परिवारों से जुड़ी हुई हैं. जिसमें श्रीदेवी के अलावा अंबानी परिवार भी जुड़ा हुआ है. इन्होंने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती पढ़ाई के बाद वो मेहंदी के क्षेत्र में आ गईं. इन्होंने अपनी कला को पहचाना और उसी में काम करना शुरू किया.आज ये कई सेलिब्रिटीज के घर पर मेहंदी लगाती है और मोटा पैसा चार्ज करती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.