trendingNow12851269
Hindi News >>टीवी
Advertisement

खत्म हुआ इंतजार! इस दिन लौट रही है एकता कपूर की Naagin 7

Naagin 7 को लेकर बड़ा अपडेट है. रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही इस शो की झलक फैंस को देखने को मिलेगी. खबर तो ये भी है कि झलक को फैंस को दिखाने में सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं.  

नागिन 7
नागिन 7
Shipra Saxena|Updated: Jul 22, 2025, 08:36 PM IST
Share

Naagin 7 Big Update: एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो 'नागिन 7' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में इस शो की लीड हीरोइन कौन होगी...इसे लेकर काफी सुगबुगाहट हुई. लेकिन अब आपका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो 'नाग पंचमी' के दिन एकता कपूर अपने इस मचअवेटेड शो की पहली झलक फैंस को दिखाने वाली है. 

लौट रही है 'नागिन'

टेली चक्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि एकता कपूर 'नागिन 7' की झलक 29 जुलाई को नाग पंचमी के दिन शेयर करने वाली है. खास बात है कि इसी दिन एकता कपूर के बिगेस्ट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की शुरुआत होने वाली है. हालांकि इसे लेकर ना तो एकता कपूर और ना ही मेकर्स की तरफ से कुछ कंफर्म किया गया है. लेकिन इतना जरूर है इस खबर से फैंस के चेहरे खुशी से जरूर खिल उठे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

कौन होगी लीड हीरोइन?

इस शो का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. इस शो की लीड एक्ट्रेस का नाम तो कंफर्म नहीं है लेकिन कई नामों की चर्चा जरूर सुनने में आई थी. जिसमें ईशा मालवीय, प्रियंका चाहर चौधरी और विवियन डीसेना के अलावा अंकित गुप्ता शामिल है. हालांकि किसी के भी नाम पर मुहर नहीं लगी है. इन नामों की लोगों के बीच सिर्फ चर्चा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

Super Dancer Chapter 5 Promo: इस बार होगा डबल फन, बच्चों संग स्टेज पर डांस का तड़का लगाएंगी मां

साल 2015 से हुआ शुरू
'नागिन' शो साल 2015 में पहली बार टीवी पर आया था. जिसमें मौनी रॉय के अलावा अर्जुन बिजलानी थे. इसके बाद दूसरा सीजन, 2016, तीसरा सीजन 2018, चौथा सीजन 2019,पांचवा सीजन 2020, छठा सीजन 2022 में आया था. खास बात है कि हर सीजन की टीआरपी तगड़ी रही है. ऐसे में 'नागिन 7' का बज काफी ज्यादा बना हुआ है.अगर एकता कपूर नाग पंचमी को इस शो की झलक दिखाती हैं तो इतना तो तय है कि ये शो ऑनएयर होने के बाद सारे रिकॉर्ड चकनाचूर कर देगा.

Read More
{}{}