trendingNow12734420
Hindi News >>टीवी
Advertisement

नागिन 7 में ये हसीना मारेगी फुफकार? एक्ट्रेस ने मिनटों में तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हां तो...'

Isha malviya on Naagin 7 Entry: इन दिनों एकता कपूर का शो 'नागिन 7' काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में नागिन कौन बनेगा, इसे जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. अब इस पर एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने चुप्पी तोड़ी है. 

isha Malviya
isha Malviya
Kajol Gupta |Updated: Apr 28, 2025, 09:04 PM IST
Share

Isha Malviya on Naagin 7 Entry: एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का लोग पिछले लंबे समय से काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. नागिन शो के बारे में एकता कपूर ने खुद जानकारी दी थी कि वह और उनकी टीम 'नागिन 7' की तैयारी कर रही हैं. वहीं बीते दिनों खबर भी सामने आई थी कि एक्ट्रेस ईशा मालवीय इस सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनेंगी. अब इन खबरों पर खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है.         

एकता कपूर के शो का हिस्सा बनेंगी ईशा?
दरअसल, हाल ही में टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में एंकर ने ईशा मालवीय से पूछा कि क्या वह अपकमिंग शो 'नागिन 7' का हिस्सा बनेंगी? इसका जवाब देते हुए मालवीय ने कहा कि 'नहीं-नहीं, ये बात तो आप ही मुझे बता रही हैं कि एकता ने खुद बोल दिया है. अगर आपके पास इसका कोई वीडियो है तो मुझे भी दिखा दीजिए.' ईशा मालवीय आगे बोलीं कि 'ऐसा कुछ नहीं है. अभी हम दूसरी चीजों में लगे हुए हैं. नागिन पर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'खतरों के खिलाड़ी 16' का हिस्सा बन सकती हैं एक्ट्रेस
इसके अलावा जब ईशा मालवीय से पूछा गया कि क्या वह 'खतरों के खिलाड़ी 16' का हिस्सा बनेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हां, ये हो सकता है, लेकिन ऐसे थोड़ी में अंदर की बातें बता दूंगी. हालांकि अपने इंटरव्यू में ईशा ने इस बात के बारे में भी साफ-साफ कुछ नहीं बताया कि वह इस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं. बता दें कि ईशा मालवीय को 'उड़ारियां' शो से काफी ज्यादा फेम मिला था. इसके बाद उन्हें सलमान खान के फेमस शो 'बिग बॉस 17' में भी देखा गया था. 

Read More
{}{}