trendingNow12707432
Hindi News >>टीवी
Advertisement

Naagin 7: ईशा मालवीय नहीं सना मकबूल बनेंगी एकता कपूर की 'नागिन'? मिला ये बड़ा हिंट

काफी लंबे समय से ईशा मालवीय का नाम नागिन 7 के साथ जुड़ता चला आ रहा है. अब इस रेस में बिग बॉस फेम सना मकबूल भी शामिल हो गई हैं.

नागिन 7 में नहीं दिखेंगी ईशा मालवीय?
नागिन 7 में नहीं दिखेंगी ईशा मालवीय?
Garima Singh|Updated: Apr 06, 2025, 10:10 AM IST
Share

Sana Makbul in Naagin 7: एकता कपूर के अपकमिंग नैचुरल ड्रामा 'नागिन 7' की हर एक अपडेट पर लोगों की नजर है. इस फ्रेन्चाइजी को फॉलो करने वाले लोग 'नागिन 7' की स्टारकास्ट के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखते हैं. 'बिग बॉस' फेम ईशा मालवीय का नाम इस शो से लंबे समय से जुड़ रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कास्टिंग की खबरों पर रिएक्ट करते हुए गोलमोल जवाब दिया था. वहीं एकता कपूर ने फैंस से इस शो की अनाउंसमेंट जल्द से जल्द करने का वादा किया है. इसी बीच 'नागिन 7' के साथ एक दूसरी हसीना का नाम जुड़ने लगा है. 

नागिन 7 में दिखेंगी सना मकबूल?
दरअसल 'बिग बॉस ओटीटी' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज में दिख चुकी एक्ट्रेस सना मकबूल अब सुर्खियों में हैं. सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने सिर पर स्नेक इमोजी बनाई थी. सना के इस तस्वीर के शेयर करते ही अब सोशल मीडिया पर लोग नागिन 7 के साथ उनका नाम जोड़ रहे हैं. सना मकबूल का नाम एकता कपूर के शो से जुड़ते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लोग सना को नागिन 7 में देखने की इच्छा जताने लगे हैं. दूसरी ओर ईशा मालवीय के फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है.

Naagin 7 के लिए परफेक्ट हैं टीवी के ये 6 हैंडसम मुंडे, ईशा मालवीय संग कौन करेगा रोमांस?

बिग बॉस के लोगों ने कहा था नागिन 
सलमान खान के शो बिग बॉस के जरिए सना मकबूल ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें नागिन का टैग दे डाला था. दरअसल अपने बेबाक अंदाज से सना ने इस शो में कई लोगों को पटखनी दी थी. सना मकबूल और ईशा मालवीय के अलावा अपकमिंग शो नागिन 7 के लिए प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता लोखंडे और अविका गौर का नाम सामने आया था. फिलहाल तो देखना होगा कि सना की एंट्री नागिन 7 में वाकई में होती है या नहीं? 

Read More
{}{}