Namik Paul In Kumkum Bhagya: टीवी के पॉपुलर एक्टर नमिक पॉल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि नमिक अब जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' में नजरआएंगे. इससे पहले नमिक को 'कुबूल है', 'एक दूजे के वास्ते' और 'एक दीवाना था' जैसे शो में देखा जा चुका है. बता दें कि नमिक पॉल इस शो में एंटी-हीरो की भूमिका में हैं। नमिक इस शो को करने के लिए काफी उत्साहित हैं और अपने करियर में इस रोल को निभाना वो एक चैलेंज के तौर पर ही ले रहे हैं.
काफी उत्साहित हैं नमिक पॉल
'कुमकुम भाग्य' में नमिक के किरदार का नाम शिवांश रंधावा है, जो शातिर और गुस्सैल भी है. वो कुमकुम भाग्य की दुनिया में हलचल मचाता नजर आएगा. नमिक ने कहा, 'मैं कुमकुम भाग्य की टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. यह शो वर्षों तक दर्शकों का पसंदीदा रहा है. खास बात है कि मैं पहली बार एंटी-हीरो की भूमिका में नजर आऊंगा.' बता दें कि उनका किरदार शिवांश एक तेज-तर्रार, अनुशासन में रहने वाला शख्स और सफल व्यवसायी है जो अपनी 'बुआ मां' के सिखाए मूल्यों को सिर आंखों पर रखता है. नमिक के लिए, शिवांश जैसे किरदार को निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है. उन्होंने बताया, 'एक अभिनेता के रूप में ऐसे किरदार को निभाना रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है. शिवांश बुरा नहीं है, लेकिन भावनात्मक रूप से टूटा हुआ और गम में डूबा है. वह दिल से एक अच्छा इंसान है, लेकिन परिस्थितियों के चलते वह गलत राह पर निकल जाता है.'
अनुपमा की रेटिंग पर पड़ेगा असर?
अभिनेता ने आगे बताया कि कहानी में नए और रोमांचक मोड़ भी हैं. नमिक ने कहा, 'इस बारे में सस्पेंस है कि वह आखिर क्यों बदल जाता है. शो की टीम शानदार है और मैं दर्शकों से मिलने वाले रिस्पॉन्स को लेकर उत्सुक हूं.' बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' साल 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से बेहद सफल रहा. इस शो का हिस्सा अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया, श्रीति झा, कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर, अबरार काजी और राची शर्मा रह चुके हैं. अब शो में अक्षय देव बिंद्रा और प्रणाली राठौड़ मुख्य किरदार में हैं. वैसे देखा जाए तो ये शो टीआरपी लिस्ट में नए बदलाव के चलते धमाल तो जरूर मचाएगा. ऐसे में इस शो में नमिक की एंट्री होते ही रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' की रेटिंग पर असर जरूर देखने को मिलेगा.
इनपुट: एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.