trendingNow12515258
Hindi News >>टीवी
Advertisement

जब मुश्किल दौर से गुजर रहे थे कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू को आया याद; बोले- 'वो खत्म हो गया..'

Navjot Singh Sidhu: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल शर्मा के साथ फिर से जुड़े नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में उस समय को याद किया जब कपिल को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने उन पलों का जिक्र किया, जब कपिल अपनी जिंदगी की चुनौतियों से गुजर रहे थे और बताया कि कैसे उन्होंने उन मुश्किलों का सामना किया.

Navjot Singh Sidhu On Kapil Sharma
Navjot Singh Sidhu On Kapil Sharma
Vandana Saini|Updated: Nov 15, 2024, 09:34 AM IST
Share

Navjot Singh Sidhu On Kapil Sharma: हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर अपनी पत्नी के साथ बतौर गेस्ट नजर आए थे. इसी बीच कपिल के शो में लंबे समय तक बतौर जज नजर आने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में कपिल शर्मा के उस समय को याद किया जब वो अपनी लाइफ में कई तरह की परेशानियां का सामना कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कपिल की मेहनत और हुनर की खूब तारीफ की और बताया कि कैसे कपिल ने उस मुश्किल समय का सामना किया और उससे खुद को बाहर निकाला.  

सिद्धू ने बताया कि कैसे कपिल की लाइफ में एक ऐसा भी समय आया था जब लोग उनके कॉमेडी करियर पर संदेह करने लगे थे, लेकिन सिद्धू को हमेशा कपिल की दर्शकों को हंसाने की ताकत पर भरोसा था. सिद्धू ने 'द ग्रेन टॉक शो' के साथ इंटरव्यू में बताया कपिल के मुश्किल समय में लोग उनके बारे में नेगेटिव बातें कर रहे थे. सिद्धू ने कहा कि कपिल उस समय घबराए हुए थे और संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमेशा कपिल की काबिलियत पर भरोसा रखा. सिद्धू ने कपिल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा अनोखी है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुराने दिनों को किया याद

उन्होंने कहा, 'ऐसे काबिल लोग कम ही होते हैं. प्रतिभा वही करती है जो वो कर सकती है, लेकिन असली हुनर वही करता है जो उसे करना चाहिए'. कपिल शर्मा का सफर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. अपने कॉमेडी शो के जरिए वे हर घर में पहचाने जाने लगे और ये शो समय के साथ भारतीय टेलीविजन का सबसे फेमस शो बन गया. लेकिन जब कपिल ने फिल्म बनाने का फैसला किया तो ये उनके लिए भारी पड़ा. हाल ही में उन्होंने बताया कि दो फिल्में बनाने के चक्कर में वे दिवालिया हो गए थे, जिससे वे तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. 

हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस, तेलंगाना सरकार की मांग; 3 गानों पर लगी रोक

मेंटल हेल्थ से लेकर फाइनेंशियल इश्यू किया फेस

कपिल शर्मा ने शराब की लत और इसके मेंटल हेल्थ पर होने वाले प्रभाव के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि कैसे शराब की वजह से उन्हें चिंता और डिप्रेशन की समस्या हुई, जिससे शूटिंग को रद्द करना पड़ा और उन्होंने खुद को अकेला महसूस करते हुए घर में ही रहना पड़ा. इस समय के दौरान कपिल की इमेज काफी खराब हो गई थी और लोग उन्हें एक ऐसे इंसान के तौर पर देखने लगे थे, जो अक्सर काम में देरी करता था और जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता था. इस दौरान कपिल की सुपरस्टार शाहरुख खान से एक खास मुलाकात हुई. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

शाहरुख खान ने समझा कपिल का दर्द 

ये बात तब की है जब उनका कपिल के साथ शूट अचानक रद्द हो गया था. शाहरुख ने कपिल के सामने आने वाले दबाव को समझा और उन्हें एक तरफ लेकर उसने बातचीत की. शाहरुख ने कपिल के संघर्षों के बारे में पूछा और उन्हें सहारा दिया, साथ ही सलाह भी दी. आज कपिल शर्मा एक बार फिर अपने उस पुराने हंसाने वाले अंदाज में औट कर आए और लोगों का मनोरजंन कर रहे हैं. पहले उनका शो टीवी पर खूब टीआरपी बटोरता था और अब उनका नया शो ओटीटी पर धूम मचा रहा है और दर्शकों का सबसे पंसदीदा शो बन चुका है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}