trendingNow12517924
Hindi News >>टीवी
Advertisement

कपिल शर्मा के शो सीजन 3 में अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगे नवजोत सिद्धू? बोले 'वापस आऊंगा अगर...'

Navjot Singh Sidhu: हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू पूरे 5 साल बाद कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर नजर आए. जहां उन्होंके कपिल और शो की जज अर्चना पूरन सिंह के साथ ढेर सारी बातें की और शायरी सुनाई. इसी बीच उन्होंने शो के तीसरे सीजन में वापसी का हिंट भी दिया. जानें उन्होंने क्या कहा?

Navjot Singh Sidhu On The Great Indian Kapil Show
Navjot Singh Sidhu On The Great Indian Kapil Show
Vandana Saini|Updated: Nov 17, 2024, 10:02 AM IST
Share

Navjot Singh Sidhu On The Great Indian Kapil Show: हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू पूरे पांच साल बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सेट पर पहुंचे. शो में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. वहां उन्होंने कपिल शर्मा और शो की जज अर्चना पूरन सिंह के साथ खूब बातें की और अपनी शायरी भी सुनाई. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में शो के तीसरे सीजन में वापसी का संकेत भी दिया. दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को टीम में वापस शामिल होने के लिए कहा. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने 2016 से 2019 तक कपिल शर्मा के शो में जज के तौर पर काम किया. उन्होंने अपनी शायरी और हंसी-मजाक से शो में चार चांद लगाए. 2019 में पुलवामा हमले पर दिए गए बयान के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को शो का जज बनाया गया और तब से लेकर अब तक अर्चना शो पर बतौर जज नजर आ रही हैं. शनिवार रात सिद्धू अपनी पत्नी के साथ गेस्ट के तौर पर शो के सेट पर नजर आए. एपिसोड के आखिर में कपिल ने मजाकिया अंदाज में उन्हें अगले सीजन का हिस्सा बनने को कहा. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल ने नवजोत सिद्धू को दिया वापसी का ऑफर

कपिल ने नवजोत को शो में लौटने का ऑफर दिया, जिसे उन्होंने दिल से स्वीकार किया. सिद्धू ने अपने इमोशन बताते हुए कहा, 'आज का दिन मेरे जीवन के सबसे खास दिनों में से एक है. यह शो सिर्फ कपिल का शो नहीं है, ये पूरे देश का शो है. भगवान ने इसे बनाया है, ये एक गुलदस्ता है. इसकी खुशबू अलग है, हर फूल की अपनी अलग खुशबू है. मरने से पहले मैं अर्चना के साथ इन सभी फूलों को फिर से एक साथ देखना चाहता हूं. मैं वाकई ऐसा चाहता हूं'. इसके बाद कपिल ने कहा, 'आपने जिन फूलों का जिक्र किया है, वे सभी यहां हैं, सिवाय हमारे गमले के'.

'आपकी तरह किसी रिलेटिव नहीं..' नयनतारा के धनुष को लिखा 3 पन्नों का ओपन लेटर, तो श्रुति हासन से लेकर ऐश्वर्या राजेश का आया रिएक्शन

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

एक ही शर्त पर शो में वापसी करेंगे नवजोत सिद्धू

कपिल ने आगे कहा, 'आप ही हमारे गमले हैं. आपको अगले सीजन में वापस आना चाहिए'. कपिल ने फिर दर्शकों की ओर देखा और पूछा, 'क्या आप सिद्धू पाजी को देखना चाहते हैं?' और दर्शकों ने भी इस बात पर अपनी हामी भरी. इसके बाद सिद्धू ने कहा कि वे नेटफ्लिक्स के शो के तीसरे सीजन में तभी शामिल होंगे जब अर्चना उनके साथ हों. उन्होंने कहा, 'मैं तब ही लौटूंगा जब अर्चना मेरे बगल में बैठेंगी'. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल द ग्रेन टॉक शो पर बातचीत के दौरान सिद्धू ने बताया कि उनके इस शो से हटने की वजह राजनीतिक कारण थे.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}