Karishma Tanna Latest Photos: टीवी और फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने स्टाइलिश अंदाज से दिल जीत लेती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. सोशल मीडिया पर 'संजू' एक्ट्रेस अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में करिश्मा बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी नेचुरल ब्यूटी पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
करिश्मा तन्ना का स्टाइलिश लुक
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में करिश्मा डेनिम जींस और वाइट टॉप में नजर आ रही हैं. वह सभी फोटोज में बैठे हुए शानदार पोज दे रही हैं और अपने फेस एक्सप्रेशन से कहर ढा रही हैं. एक्ट्रेस की यह फोटोज अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोग उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा है- 'लवली.' तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा है- 'उफ्फ! तुम्हारी मदहोश आंखें.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'नेचुरल ब्यूटी.'
ऐसे हुई थी एक्टिंग की शुरुआत
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. साल 2001 में एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की. इसके अलावा करिश्मा को 'बाल वीर', 'नागिन 3', 'कयामत की रात' जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है. करिश्मा तन्ना कई फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. इस लिस्ट में 'दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर', 'ग्रैंड मस्ती', 'संजू' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा करिश्मा तन्ना ने वेब सीरीज 'करले तू भी मोहब्बत' और 'स्कूप' में भी काम किया है.
'तू ना हिंदू है ना मुसलमान...', पहलगाम हमले पर Kamya Punjabi के ट्वीट ने मचाई खलबली, हो गईं ट्रोल
इन शोज की विनर रही हैं करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने कई रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है. करिश्मा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' की रनर-अप रही हैं. उन्होंने 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शोज भी किए। वह 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विजेता रही हैं.
2022 में हुई थी करिश्मा तन्ना की शादी
करिश्मा तन्ना लोगों के बीच अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साल 2022 में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से शादी की. बता दें कि वरुण बंगेरा एक बिजनसमैन हैं. करिश्मा और वरुण पहली बार कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. तकरीबन दो साल तक डेट करने के बाद दोनों 5 फरवरी 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे.
इनपुट: एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.