Hina Khan Rampwalk: टीवी एक्ट्रेस हिना खान की फाइटिंग स्प्रिट पिछले कुछ दिनों से साफ दिख रही है. स्टेज 3 कैंसर से लड़ रही हिना खान की हिम्मत की लोग खूब दाद देते हैं. बीती रात ही हिना खान रैंप वॉक पर जलवा बिखरेती नजर आईं. इस दौरान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करती दिखीं. वॉक शुरु करने के कुछ ही सेकंड बाद हिना खान के पैर लड़खड़ा जाते हैं. हिना अपने आपको संभालकर फिर से वॉक शुरू कर देती हैं. स्टेज 3 कैंसर से फाइट करने वाली हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यूजर्स ने यूं बढ़ाई हिना खान की हिम्मत
सामने आए वीडियो में हिना खान का कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है. रैंप वॉक करती हिना खान के पैर उनकी ड्रेस में फंस जाते हैं, जिसके वजह से उनका बैलेंस बिगड़ गया. हालांकि हिना खान ने खुद को संभालते हुए फिर से वॉक शुरू की और हंसते हुए पोज भी दिए. इस दौरान ऑडियंस रो में बैठे कुछ लोगों ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और 'कीप गोइंग हिना' बोलकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले लोग भी हिना की हिम्मत की दाद देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'हिना आप शेर खान ऐसे ही नहीं कहलाती हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'स्टे स्ट्रॉन्ग हिना खान...आप जल्दी ठीक हो जाएंगी.'
घर के कलेश से भी नहीं टूटीं टीवी की ये 5 हसीनाएं, बन गईं 'सुपरमॉम'
कैंसर से जंग लड़ रही हैं हिना खान
हाल ही में हिना खान ने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का शिकार हुई हैं. बीते कुछ दिनों से हिना खान की कीमोथेरिपी चल रही थी. कुछ समय पहले ही हिना ने फैंस को बताया कि उनकी कीमोथैरिपी का प्रोसेस पूरा हो चुका है. हिना खान सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने इलाज से जुड़ी हर एक अपडेट शेयर करती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.