Hina Khan Latest Video: टेलीविजन फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिन (4 जून) को अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है. उन्होंने शादी के खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिन्हें देखने के बाद हर कोई चौंक गया. कपल ने एक-दूसरे को 12-13 साल डेट करने के बाद शादी की. हिना खान ने ना मुस्लिम और ना हिंदू रीति रिवाज से शादी की. उन्होंने घर पर ही सादगी भरे अंदाज में कोर्ट मैरिज की. शादी के एक दिन बाद ही हिना खान घर से बाहर नजर आई. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
काम पर लौटीं एक्ट्रेस
हिना खान शादी के दूसरे दिन ही काम पर लौट गई है. मुंबई में हो रहे एक इवेंट का हिना हिस्सा बनीं. इस दौरान पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. हाल ही में हिना खान ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस में नजर आई, जिसमें काफी क्यूट लग रही थी. उनके चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा था. एक्ट्रेस ने सबसे पहले हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया किया.
चेहरे पर दिखी शादी की खुशी
हिना खान पर शादी की खुशी अलग ही झलक रही थीं. उन्होंने अपने हाथों की मेहंदी को भी फ्लॉन्ट किया. इस दौरान पैपराजी को भी हिना ने कई पोज दिए. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और जमकर प्यार लूटा रहे हैं.
कपल ने की सिंपल शादी
बता दें कि हिना खान ने सिंपल शादी की थी. शादी में रॉकी ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी और हिना ने साड़ी पहनी थी. दोनों कपल ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे. हिना ने अपने हाथों में सिंपल मेहंदी लगवाई थी और कुंदर जूलरी से लुक को पूरा किया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.