Bigg Boss Marathi 5: 'बीबी 14' में निक्ली तंबोली (Nikki Tamboli) के खेल और अदाओं का हर कोई मुरीद था. लेकिन शो में कई बार अपने बिहेवियर की वजह से उनकी सलमान खान ने क्लास लगाई है. लेकिन अब यही निक्ली 'बिग बॉस मराठी 5' की कंटेस्टेंट हैं. हाल ही में निक्की ने शो में मराठियों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि लोग भड़क उठे. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि रितेश देशमुख भी निक्की पर भड़के और उनके मांफी तक मंगवा ली. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर निक्की ने ऐसा क्या कहा था जिस वजह से मराठी लोग गुस्से में लाल हो गए थे.
मराठियों के खिलाफ क्या बोल गईं निक्की तंबोली?
'बिग बॉस मराठी सीजन 5' (Bigg Boss Marathi 5) 28 जुलाई से शुरू हुआ है. इस शो में निक्की का वर्षा उसगांवकर के साथ जबरदस्त झगड़ा हुआ. लेकिन बातों ही बातों में निक्की के मुंह से मराठियों के लिए ऐसी बात निकल गईं कि सभी लोग भड़क उठे. दरअसल, निक्की ने गुस्से में मराठी मानुष की मेंटलिटी पर सवाल उठाया था. जिसकी वजह से उनका ये बयान आग की तरफ फैला और खुद शो के होस्ट रितेश देशमुख निक्की की इस हरकत पर आग बबूला हो गए.
तिलमिलाए रितेश देशमुख
'बिग बॉस' मराठी को रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं. शो का पहला वीकेंड का वार था. जिसमें शो के होस्ट रितेश देशमुख निक्की तंबोली पर जमकर बरसे. रितेश ने पहले निक्ली की क्लास लगाई. लेकिन उनसे ये भी कहा कि उनका बात रखने का तरीका गलत था. रितेश ने निक्की से पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगने के लिए कहा. निक्की ने हाथ जोड़कर सभी से माफी भी मांगी. लेकिन बाद में निक्की इमोशनल हो गईं और खूब रोईं. आपको बता दें, 'बिग बॉस मराठी 5' में 16 सेलिब्रिटीज ने एंट्री ली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.