trendingNow12733301
Hindi News >>टीवी
Advertisement

'पाकिस्तान का टिकट करवाओ...', बिग बॉस विनर करणवीर मेहरा पर भड़के Kushal Tandon, पहलगाम हमले पर बनाया था वीडियो

Kushal Tandon on Karanveer Mehra Poem: टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में करणवीर मेहरा के सेक्युलरिज्म पर बनाए गए एक वीडियो का विरोध किया है. एक्टर ने करणवीर को पाकिस्तान भेजे जाने की गुजारिश कर डाली है.

कुशाल ने निकाली करणवीर पर अपनी भड़ास
कुशाल ने निकाली करणवीर पर अपनी भड़ास
Garima Singh|Updated: Apr 28, 2025, 06:59 AM IST
Share

Kushal Tandon on Karanveer Mehra: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर लोग अपना गुस्सा लगातार जारी कर रहे हैं. तमाम सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली है. सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 18' के विनर रहे टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने भी एक वीडियो के जरिए अपना विरोध जताया था. अब यही वीडियो करणवीर मेहरा के गले की फांस बनता जा रहा है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद उनसे ओवरएक्टिंग ना करने की गुजारिश की. वहीं यूट्यूबर एल्विश यादव ने करणवीर मेहरा को आड़े हाथों ले लिया था. एल्विश के बाद अब टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने उनके वीडियो पर अपना विरोध जताया है.

 

कुशाल टंडन ने निकाली करणवीर मेहरा पर भड़ास
टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' फेम कुशाल टंडन ने इंस्टा स्टोरी पर करणवीर मेहरा की कविता का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसे पोस्ट करते हुए कुशाल टंडन ने अपनी भड़ास निकाली है. एक्टर ने लिखा है, 'अरे भाई कोई इसके बाथरुम का पानी बंद करवाओ और पाकिस्तान का टिकट करवाओ.' बता दें कि आम जनता से लेकर तमाम सेलेब्स ने करणवीर मेहरा को ऐसे टेंशन भरे माहौल में सेक्युलरिज्म का गाना ना गाने की गुजारिश की है. इतनी ट्रोलिंग के बाद भी करणवीर ने इस वीडियो को इंस्टा से हटाया नहीं है. 

कथित गर्लफ्रेंड ने किया करणवीर मेहरा को सपोर्ट 
बात करें एल्विश यादव की तो करणवीर का विरोध करते हुए उन्होंने पूछा था कि इसके लिए उन्हें पाकिस्तान से वोट आए थे क्या? जहां लोग करणवीर मेहरा को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं, वहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड चुम दरांग ने खुलकर सपोर्ट भी किया. इस वजह से लोगों ने चुम दरांग को भी खूब ट्रोल किया. बता दें कि चुम और करणवीर की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. हालांकि अभी तक दोनों ने ही इस रिश्ते को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा है. फिलहाल तो देखना होगा कि सेक्युलरिज्म वाली कविता पर हो रहे विरोध के जवाब में करणवीर कुछ कहेंगे या नहीं? 

Read More
{}{}