Ankita Lokhande on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नरसंहार के बाद आम हो या फिर खास हर कोई गुस्से में तिलमिलाया हुआ है.हर कोई अपनी-अपनी तरह से इस हैवानियत का विरोध कर रहा है और पीड़ित परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में एक जुट होकर खड़ा है. ऐसे में आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट आगे बढ़ाने के बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने भी बड़ा फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने इस फैसले को जानने के बाद आप उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे.
कैंसिल किया शो
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल फैंस बांध रहे हैं.अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिस पर कैंसिल लाल इंक से लिखा था.
मुश्किल घड़ी में पीड़ितों के साथ
अंकिता ने पोस्ट में लिखा- 'भारी दिल से आप सभी को ये बता रही हूं कि मैंने अपना यूएस का शो कैंसिल कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले से लोगों ने जो दुख झेला है उसे बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे वक्त में मुझे इस शो को करना ठीक नहीं लग रहा. जिस वजह से इसे कैंसिल करने का फैसला लिया. मेरी प्रार्थनाएं उन सभी शो में डूबे पीड़ित परिवार के साथ हैं. मैं एक भारतीय होने के नाते उन सभी के साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़ी हूं.'
सलमान ने भी किया था कैंसिल
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'ये टूर हमेशा के लिए कैंसिल नहीं हुआ है. हम लोग इसे बाद में किसी तारीख को रिशेड्यूल करेंगे. आप सभी के इस प्यार, अपनेपन, सपोर्ट और अंडरस्टैंडिग के लिए शुक्रिया.' आपको बता दें, इससे पहले सलमान खान ने अपना यूके टूर कैंसिल किया था. एक्टर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- 'कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटना के बाद देखके हुए भारी मन से हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले द बॉलीवुड बिग वन शो यूके को टालने का फैसला किया है. इस दुख की घड़ी में शो को रोकना हमें सही लगा.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.